झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सुनिए झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का कुंभ ज्ञान, उत्तर प्रदेश में करा दिया आयोजन - controversi in ranchi

मुधुपुर में हो रहे उपचुनाव को लेकर सत्तादल और विपक्ष लगातार चुनावी रैलियां कर रहा है. इसको लेकर जब ईटीवी भारत ने वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से सवाल किया, तो उन्होंने बीजेपी के घेरते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने सूबे में सरहुल और रामनवमी के जुलूस पर पाबंदी लगा दी है, लेकिन उत्तर प्रदेश में कुंभ क्यों हो रहा है.

rameshwar-oraon-gave-controversial-statement-in-ranchi
झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की फिसली जुबान

By

Published : Apr 14, 2021, 10:36 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 2:59 PM IST

रांची: झारखंड में हेमंत सरकार के वित्त मंत्री रामेशवर उरांव की जुबान फिसल गई. उन्होंने उत्तराखंड में हो रहे कुंभ के आयोजन को उत्तर प्रदेश में बता दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- रांची रेल मंडल में 70 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, विभाग में हड़कंप

दरअसल, मुधुपुर में हो रहे उपचुनाव को लेकर सत्तादल और विपक्ष लगातार चुनावी रैलियां कर रहा है. इसको लेकर जब ईटीवी भारत ने वित्त मंत्री से सवाल किया, तो उन्होंने बीजेपी के घेरते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने सूबे में सरहुल और रामनवमी के जुलूस पर पाबंदी लगा दी है, लेकिन उत्तर प्रदेश में कुंभ क्यों हो रहा है.

कोरोना संक्रमण के बीच चुनावी रैलियां

सूबे में कोरोना संक्रमण बेहद ही तेजी से फैल रहा है. इस बीच चुनावी रैलियों को लेकर लोगों में नाराजगी भी है. बीते मंगलवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मधुपुर में जनसभा को संबोधित किया था. इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन भी यहां चुनावी रैली कर चुके हैं.

Last Updated : Apr 15, 2021, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details