रांचीःझारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने शुक्रवार को कहा है कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पाबंदियां जरूरी हैं. इसी कारण राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन कराया जा रहा है. इसमें आम लोगों का भी सहयोग जरूरी है.
ये भी पढ़ें-CM ने किया अमृत वाहिनी वेबसाइट, ऐप और चैटबोट का लोकार्पण, ऑनलाइन मिलेगी सरकारी मेडिकल सुविधा
विधायक निधि से भी मिलेगी मदद
रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोरोना संक्रमण से उत्पन्न संकट के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से भी जनसेवा की भावना से सभी जिलों में काम किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी विधायकों को यह निर्देश दिया गया है कि वह विधायक निधि के माध्यम से जिला प्रशासन को एंबुलेंस उपलब्ध कराएं, ताकि जरूरत पहुंचाने पर संक्रमित मरीजों को उनके घर से अस्पताल पहुंचाया जा सके.
ऑक्सीमीटर उपलब्ध नहीं
इसके अलावा गांव वालों से बातचीत करने पर यह भी जानकारी मिल रही है कि उन्हें ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए ऑक्सीमीटर नहीं मिल पा रहे हैं. पार्टी की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर समेत अन्य दवाइयां खरीदकर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. इसे लेकर सक्षम आमजनों से भी सहयोग लिया जाएगा. इस संकट की घड़ी में हर व्यक्ति तक सहायता पहुंचाए जाने की जरूरत है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन डॉ पी नैय्यर के नेतृत्व में लगातार 17वें दिन भी कई संक्रमितों को आवश्यक सहायता उपलब्ध करायी गयी. उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में डॉ पी नैयर के नेतृत्व में डॉ प्रकाश और डॉ मनोज कुमार अगरिया ने आम लोगों को परामर्श दिया और मेडिकल सहायता पहुंचाई.
ये भी पढ़ें-बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
हेल्प डेस्क पर दी जा रही मदद
प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कि हेल्प डेस्क पर फोन कर मदद मांगने वाले धनबाद के खालिद खान, देवघर की मीना देवी, गिरिश चंद्रा, पलामू के मंजूर अहमद, रामगढ़ के नसीम अंसारी, दिल्ली से नीलम शर्मा, लातेहार से सरला बीबी आदि शामिल हैं. सभी को समुचित मदद मुहैया कराई जा रही है.