रांची: रमेश बैस झारखंड के नए राज्यपाल बनाए गए हैं. उन्हें द्रौपदी मुर्मू की जगह झारखंड का नया राज्यपाल बनाया गया है. रमेश बैस छत्तीसगढ़ के भाजपा के बड़े नेता रहे हैं.
रमेश बैस का राजनीतिक सफर-
- रमेश बैस 1978 में रायपुर नगर निगम के लिए चुने गए थे और 1980 से 1984 तक मध्यप्रदेश विधान सभा के सदस्य भी रहे.
- वे 1989 में रायपुर, मध्यप्रदेश से पहली बार 9वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे और 11वीं, 12वीं, 13वीं, 14वीं, 15वीं और 16वीं लोकसभा में फिर से निर्वाचित हुए थे.
- रमेश बैस अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्यपाल रमेश बैस.
कभी चुनाव नहीं हारे रमेश बैस
रमेश बैस ने कांग्रेस के कद्दावर नेता विद्याचरण शुक्ल और श्यामाचरण शुक्ल जैसे नेताओं को हराया है. छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी 2009 में रमेश बैस से चुनाव हार चुके हैं. रमेश बैस की एक खास बात यह है कि वे कभी चुनाव नहीं हारे. लगातार चुनाव जीतने के बाद भी 2019 में उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इसके बाद माना जा रहा था कि उन्हें साइडलाइन कर दिया गया है. लेकिन चुनाव के बाद उन्हें त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया.