नई दिल्ली: झारखंड में साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस खुद को लगातार मजबूत करने की कोशिश में लगी हुई है. सोमवार को आरजेडी के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह और झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा.
कई और नेता थामेंगे कांग्रेस का दामन
रामचंद्र सिंह राजद से दो बार विधायक रह चुके हैं, लातेहार के मनिका विधानसभा क्षेत्र से वह राजद के विधायक रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, जनता से बातचीत के बाद कांग्रेस में शामिल हुए हैं, हम बिना किसी शर्त के कांग्रेस में शामिल हुए हैं. पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसको निभाएंगे, वहीं झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि जो लोग कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित हैं. जो लोग कांग्रेस में पूरे मेहनत से काम करना चाहते हैं हम उन लोगों को कांग्रेस में शामिल करा रहे हैं. आने वाले समय में और भी पार्टी के नेता कांग्रेस में शामिल होंगे.