झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रामचंद्र सांगा ने झारखंड का बढ़ाया मान, आईसीएसई नेशनल एथलेटिक्स मीट में जीता स्वर्ण पदक - Ramchandra Sanga

पुणे में हुए आईसीएसई नेशनल एथलेटिक्स मीट में बिशप हार्टमैन एकेडमी के छात्र रामचंद्र सांगा ने 400 मीटर और 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. झारखंड के रामचंद्र सांगा अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट है.

एथलीट रामचंद्र सांगा

By

Published : Oct 15, 2019, 11:15 AM IST

रांचीः बिशप हार्टमैन एकेडमी के छात्र रामचंद्र सांगा ने पुणे में आयोजित आईसीएसई नेशनल एथलेटिक्स मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. रामचंद्र को 400 मीटर और 200 मीटर की रेस में स्वर्ण पदक मिला है.

ये भी पढ़ें-झारखंड के 24 किसान आज इजरायल के लिए हुए रवाना, सीखेंगे कृषि तकनीक के नए गुर

इसके अलावा 4x400 के रिले टीम में रामचंद्र सांगा समेत विवेक कुमार और अर्जित कुमार ने मिलकर सिल्वर मेडल हासिल किया है. इन छात्रों की उपलब्धि को देखते हुए विद्यालय के प्राचार्य फादर टी किंडो और प्रबंधक फादर डोमिनिक और शिक्षकों ने बधाई दी है. साथ ही इन छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना की है.

बता दें कि रामचंद्र सांगा अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं. हाल ही में भारतीय एथलीट टीम के कैंप में रामचंद्र सांगा का चयन हुआ है. नियमित रूप से भी रामचंद्र सांगा भारतीय एथलेटिक्स टीम का हिस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details