रांची: सूबे के जुगसलाई विधानसभा से आजसू विधायक रामचंद्र सहिस मुख्यमंत्री रघुवर दास की कैबिनेट में 11वें मंत्री के रूप में गुरुवार की शाम शपथ लेंगे. राजधानी स्थित राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित एक कार्यक्रम में गवर्नर द्रौपदी मुर्मू उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी.
44 साल के सहिस पहली बार बनेंगे मंत्री
सहिस दूसरी बार जुगसलाई से विधायक बने हैं और उन्हें आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो का करीबी माना जाता है. 44 साल के सहिस पहली बार मंत्री बनेंगे, लेकिन उनका कार्यकाल अन्य मंत्रियों की अपेक्षा छोटा होगा. दरअसल, दिसंबर 2019 में राज्य सरकार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में सहिस को लगभग छह महीने काम करने का मौका मिलेगा.
शपथ लेने से पहले होगी आजसू के पदाधिकारियों की बैठक
सहिस मंत्री पद की शपथ लेने से पहले पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के कांके रोड स्थित आवास पर आयोजित पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक में महतो और सहिस के अलावा गिरिडीह से नवनिर्वाचित सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पार्टी के विधायक राजकिशोर महतो, पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी, वायलेट कच्छप, केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत समेत अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे.