झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रघुवर टीम के 11वें मंत्री बनें रामचंद्र सहिस, लगभग 6 महीने का होगा कार्यकाल - झारखंड विधानसभा

जुगसलाई विधानसभा से आजसू विधायक रामचंद्र सहिस मुख्यमंत्री रघुवर दास की कैबिनेट में 11वें मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी.

रामचंद्र सहिस (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 13, 2019, 2:03 PM IST

Updated : Jun 13, 2019, 6:41 PM IST

रांची: सूबे के जुगसलाई विधानसभा से आजसू विधायक रामचंद्र सहिस मुख्यमंत्री रघुवर दास की कैबिनेट में 11वें मंत्री के रूप में गुरुवार की शाम शपथ लेंगे. राजधानी स्थित राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित एक कार्यक्रम में गवर्नर द्रौपदी मुर्मू उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी.

देखें वीडियो


44 साल के सहिस पहली बार बनेंगे मंत्री
सहिस दूसरी बार जुगसलाई से विधायक बने हैं और उन्हें आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो का करीबी माना जाता है. 44 साल के सहिस पहली बार मंत्री बनेंगे, लेकिन उनका कार्यकाल अन्य मंत्रियों की अपेक्षा छोटा होगा. दरअसल, दिसंबर 2019 में राज्य सरकार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में सहिस को लगभग छह महीने काम करने का मौका मिलेगा.


शपथ लेने से पहले होगी आजसू के पदाधिकारियों की बैठक
सहिस मंत्री पद की शपथ लेने से पहले पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के कांके रोड स्थित आवास पर आयोजित पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक में महतो और सहिस के अलावा गिरिडीह से नवनिर्वाचित सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पार्टी के विधायक राजकिशोर महतो, पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी, वायलेट कच्छप, केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत समेत अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे.

पार्टी की भविष्य की योजनाओं को लेकर चर्चा
बैठक में पार्टी की भविष्य की योजनाओं को लेकर चर्चा की जाएगी. मंत्रिमंडल में उनके कामकाज को लेकर डिस्कशन भी होगा. उम्मीद की जा रही है कि सहिस को भी पूर्व मंत्री सीपी चौधरी के विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी. चौधरी के जिम्मे जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग था.

विधानसभा से लोकसभा तक पहुंची आजसू
2014 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड विधानसभा में आजसू पार्टी के पांच विधायक जीतकर पहुंचे थे. उसके बाद राजनीतिक उठा पटक के बाद अब आजसू दो विधायक और एक सांसद वाली पार्टी हो गई है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग नगर निगम का हाल बेहाल, खुद के आदेश का पालन नहीं

लोकसभा में एक सदस्य पहुंचे
दरअसल, 2014 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आजसू पार्टी के पांच विधायक झारखंड विधानसभा पहुंचे थे. उनमें से लोहरदगा के विधायक कमल किशोर भगत को अदालत द्वारा सजा दिए जाने के बाद उनकी सदस्यता चली गई. जबकि तमाड़ विधायक को पार्टी ने निलंबित कर दिया है. वहीं रामगढ़ से विधायक सीपी चौधरी अब सांसद हो गए हैं. ऐसे में झारखंड विधानसभा में आजसू की संख्या दो हो गई है, जबकि लोकसभा में भी उनके एक सदस्य पहुंच गए हैं.

Last Updated : Jun 13, 2019, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details