झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गुरुवार को रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक साथ मनाया जाएगा. दोनों पर्व को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. सीएम रघुवर दास रांची के मोरहाबादी मैदान में तिरंगा फहराएंगे.

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 15, 2019, 2:19 AM IST

रांची: आज स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन दोनों एक साथ मनाया जाएगा. इसको लेकर पूरे देश और राज्य में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 19 साल बाद ऐसा संयोग हुआ है कि स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन एक ही दिन पड़ा है.

रक्षा बंधन को लेकर पिछले कई दिनों से बाजार में भीड़ देखी जा रही है. भाई और बहन के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. ये त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्‍ते, प्‍यार, त्‍याग और समर्पण को दर्शाता है. राखी बांधकर बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख की कामना करती हैं. वहीं, भाई उन्हें वादा देते हैं कि वो उनकी जिंदगीभर रक्षा करेंगे, इस वजह से इस पर्व को रक्षाबंधन नाम दिया गया है.

भारत 15 अगस्त को 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पीएम मोदी दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. वहीं झारखंड के सीएम रघुवर दास रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में तिरंगा फहराएंगे. झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू दुमका में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी. दोनों पर्व को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details