रांची: महिला दिवस को लेकर राजधानी रांची में लगातार कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय ने विवि सभागार में महिला सशक्तिकरण विषय को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में कई शिक्षाविद समेत साहित्यकार महुआ मांझी भी शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में महिला सशक्तिकरण की जरूरत है.
महुआ मांझी ने कहा कि बहुत अच्छी बात है कि महिला सशक्तिकरण विषय को लेकर झारखंड में भी कार्यक्रम हो रहे हैं क्योंकि बिना महिलाओं के सशक्तिकरण किए बगैर झारखंड का विकास संभव नहीं है. महिलाए घर भी संभालती है, घर के बाहर की कार्यो को भी देखती है. झारखंड सरकार को भी महिलाओं को सशक्त करने के लिए युद्ध स्तर पर काम करना होगा. शिक्षा में गुणवत्ता और उच्च शिक्षा में ध्यान देते हुए इस दिशा में अच्छा काम किया जा सकता है.