झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस, प्राइवेट सेक्टर में भी जल्द मिलेगा प्लेसमेंट - University

रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को अपना तीसरा स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों ने बहुत अच्छे मॉडल बनाये हैं. हेल्थ सेक्टर, क्राइम, ट्रैफिक, ब्लड बैंक जैसे सेक्टर में बेहतर करने का प्रयास किया गया है.

रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस

By

Published : Oct 4, 2019, 3:09 PM IST

रांची: झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के 3 साल पूरे हो गए हैं. इसको लेकर रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का शुक्रवार को तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उच्च तकनीकी शिक्षा प्रसार के प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह शामिल रहे. इस अवसर पर विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की ओर से मॉडल के जरिए सुरक्षा के उपाय बताए गए.

वीडियो में देखें पूरी खबर

रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि देश में 3 रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है. इस रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में सिर्फ पुलिस की बहाली नहीं होती है, बल्कि उनको पुलिस की बहाली में प्रिफ्रेंस दिया जाता है. छात्र-छात्राओं की ओर से बनाए गए मॉडल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों ने बहुत अच्छा मॉडल बनाया है. हेल्थ सेक्टर, क्राइम, ट्रैफिक, ब्लड बैंक जैसे सेक्टर में बेहतर करने का प्रयास किया गया है.

विश्वविद्यालय के इन सभी बच्चों को इन सेक्टर में इंटर्नशिप करने की जरूरत है. ताकि छात्र-छात्रा उन क्षेत्रों में बेहतर कर सके. छात्र-छात्राओं को इन सेक्टरों में इंटर्नशिप करने को लेकर विभाग से इसके लिए बात की जाएगी. उच्च तकनीक प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि यह विश्वविद्यालय मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जल्द ही खूंटी में नए भवन का निर्माण हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-रांची: तारा मंडल देखकर रोमांचित हुए सीएम रघुवर दास

रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एमआर जमुआर ने कहा कि सरकार की ओर से प्लेसमेंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही अगले साल से प्राइवेट सेक्टर में भी प्लेसमेंट मिलने लगेगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय भविष्य को देखते हुए पढ़ाई करवा रहा है. आने वाले समय में सिर्फ इस विश्वविद्यालय के पढ़ाए गए कोर्स में वैकेंसी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details