झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड जदयू को प्रखंड स्तर पर करेंगे मजबूत, तय की गई जिम्मेदारियां: खिरू महतो - Ranchi news

राज्यसभा सांसद खिरू महतो ने कहा कि झारखंड जदयू को प्रखंड स्तर पर मजबूत (JDU will strengthen at block leve) किया जाएगा. इसको लेकर सदस्यता अभियान शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि रांची जिले के 18 प्रखंडों के नये प्रखंड अध्यक्षों को मनोनीत किया है.

Jharkhand JDU
झारखंड जदयू को प्रखंड स्तर पर करेंगे मजबूत

By

Published : Oct 1, 2022, 5:30 PM IST

रांची: झारखंड जदयू को प्रखंड स्तर पर मजबूत (JDU will strengthen at block leve) करेंगे. इसको लेकर पिछले सात दिनों से राज्य से लेकर प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और जिम्मेदारी तय की गई है. शनिवार को झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खिरू महतो ने कहा कि पार्टी झारखंड में मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने को लेकर रांची जिले के 18 प्रखंडों में नये प्रखंड अध्यक्षों को मनोनीत किया है.

यह भी पढ़ेंःरांची में जदयू ने चलाया सदस्यता अभियान, 25 लाख लोगों को जोड़ने का है लक्ष्य

खिरू महतो ने कहा कि तमाड़, बुंडू, राहे, सोनहातू, सिल्ली, अनगारा, नामकुम, ओरमांझी, कांके, रातु, नगड़ी, मांडर, खलाड़ी, चान्हो, लापुंग, इटकी, बेड़ो और बुरहमू प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष का चयन किया गया. इसके साथ ही जिला अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा की गई है.

क्या कहते हैं झारखंड जदयू नेता


खिरू महतो ने सभी नए प्रखंड अध्यक्षों और जिलाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि पार्टी की नीति और सिद्धांत के तहत संगठन को मजबूत करने में जुट जाएं. प्रखंड स्तर पर सदस्यता अभियान चलाएं और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से निर्धारित कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचायें.

झारखंड में जेडीयू को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान ने तहत पिछले दिनों राजधानी के बिरसा चौक पर नेताओं ने कैंप लगाकर लोगों को सदस्यता प्रदान किया. जदयू प्रवक्ता श्रवण कुमार ने बताया कि पूरे राज्य में 25 लाख लोगों को सदस्यता ग्रहण करवाने का लक्ष्य रखा गया है जिसको लेकर पूरे राज्य में जोर-शोर से कार्यकर्ता काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details