नयी दिल्ली: झारखंड बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि जब से झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनी है. तब से यह सरकार राजद सुप्रीमो लालू यादव पर बहुत मेहरबान है. उनको पहले जेल से रिम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया. अस्पताल के बाद रिम्स अस्पताल के डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि लालू यादव की झारखंड सरकार मदद करती है. उनके पीछे मजबूती से खड़ी रहती है. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी बंगले में टिकट मांगने वाले लोग लालू से जाकर मिलते थे. दीपक प्रकाश ने कहा कि उन लोगों ने राज्य सरकार के समक्ष इस बात को उठाया था लेकिन राज्य सरकार मौनी बाबा बनी रही. लालू अब बिहार की एनडीए सरकार को गिराने की कोशिश में लगे हुए हैं. NDA विधायकों को फोन करके मंत्री पद का लालच दे रहे हैं. बिहार चुनाव में जनता ने उनको नकारा और एनडीए के विधायक भी उनको नकार रहे हैं.