झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लालू ऑडियो विवाद: BJP बोली-स्वतंत्र जांच एजेंसी उच्चस्तरीय जांच करे, लालू को होटवार जेल भेजा जाए - Rajya Sabha MP Deepak Prakash

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने लालू ऑडियो विवाद मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लालू यादव को होटवार जेल भेजे जाने की बात कही है. दीपक प्रकाश का कहना है कि झारखंड सरकार लालू यादव की काफी मदद करती है.

Deepak Prakash reaction in Lalu audio dispute case
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश

By

Published : Nov 26, 2020, 1:51 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 2:07 PM IST

नयी दिल्ली: झारखंड बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि जब से झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनी है. तब से यह सरकार राजद सुप्रीमो लालू यादव पर बहुत मेहरबान है. उनको पहले जेल से रिम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया. अस्पताल के बाद रिम्स अस्पताल के डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट कर दिया गया.

देखें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि लालू यादव की झारखंड सरकार मदद करती है. उनके पीछे मजबूती से खड़ी रहती है. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी बंगले में टिकट मांगने वाले लोग लालू से जाकर मिलते थे. दीपक प्रकाश ने कहा कि उन लोगों ने राज्य सरकार के समक्ष इस बात को उठाया था लेकिन राज्य सरकार मौनी बाबा बनी रही. लालू अब बिहार की एनडीए सरकार को गिराने की कोशिश में लगे हुए हैं. NDA विधायकों को फोन करके मंत्री पद का लालच दे रहे हैं. बिहार चुनाव में जनता ने उनको नकारा और एनडीए के विधायक भी उनको नकार रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले की साजिश नाकाम, दूसरे राज्यों के 43 शिक्षण संस्थान ब्लैक लिस्टेड

दीपक प्रकाश ने कहा कि लालू जो राजनीतिक हरकत कर रहे हैं, उसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. स्वतंत्र जांच एजेंसी से इसकी जांच होनी चाहिए न कि जेल आईजी से. बीजेपी की मांग है कि लालू को तुरंत होटवार जेल में डाला जाए.

बता दें कि एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह लालू प्रसाद का है. उसमें वह बिहार से बीजेपी विधायक ललन पासवान से बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में मत जाइए. उसमें लालू यह भी कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनते ही वह व्यक्ति विशेष को मंत्री बनाएंगे. वैसे बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी की जीत हुई है, जो ऑडियो वायरल हो रहा है उसकी जांच के आदेश जेल आईजी ने दे दिए हैं.

Last Updated : Nov 26, 2020, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details