झारखंड की 2 राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होना है. चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है, इस बार जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन उसके सहयोगी कांग्रेस और भाजपा के एक-एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. परिमल नाथवानी और प्रेमचंद गुप्ता के कार्यकाल पूरा होने से दो सीटें खाली हो रही हैं. इससे पहले 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव होना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
चुनावी मैदान में तीन उम्मीदवार
इस चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन के पिता और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन मैदान में हैं और कांग्रेस ने शहजादा अनवर को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को अपना प्रत्याशी बनाया है.
जेएमएम से गुरूजी हैं उम्मीदवार
झारखंड में शिबू सोरेन बड़े नेताओं में से एक है. उन्हें झारखंड के आदिवासी समुदाय के सबसे बड़े राजनीतिक चेहरों में से एक माना जाता है. शिबू सोरेन का जन्म 11 जनवरी 1944 को पुराने तत्कालीन बिहार के हजारीबाग के नेमरा गांव में हुआ था. शिबू सोरेन झारखंड के तीन बार मुख्यमंत्री रहे चुके है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन 2006 में केंद्र सरकार में कोयला मंत्री भी रहे चुके है. बता दें कि शिबू सोरेन झारखंड के दुमका से 14वीं लोकसभा में सांसद थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में वे दुमका सीट से हार गए. उन्हें हरानेवाले सुनील सोरेन कभी उनकी ही पार्टी से विधायक हुआ करते थे. बता दें कि शिबू सोरेन इससे पहले भी राज्यसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-लद्दाख के गलवान में शहीद हुए जवानों की सूची जारी
कांग्रेस से शहजादा अनवर हैं उम्मीदवार
कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में शहजादा अनवर को अपना उम्मीदवार बनाया है. शहजादा अनवर का जन्म रामगढ़ के चितरपुर में हुआ था. वे कई पार्टियों में रहते हुए कांग्रेस तक पहुंचे हैं. शहजादा रामगढ़ के प्रभारी जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं शहजादा अनवर जेएमएम और आरजेडी से भी जुड़े हुए थे. शहजादा अनवर 2007 मे कांग्रेस से जुड़े. वे दो बार 2009 और 2014 में रामगढ़ से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं लेकिन जीत नहीं पाए.
बीजेपी से दीपक प्रकाश हैं उम्मीदवार
राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया है. दीपक प्रकाश ने 1973 से छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े रहे. इसके साथ ही वो लंबे समय से एबीवीपी से भी जुड़े रहे फिर उसके बाद राजनीतिक सफर की शुरुआत दीपक प्रकाश ने बीजेपी में एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में की. जिसके बाद उन्होंने जिला प्रभारी, प्रदेश महामंत्री होते हुए प्रदेश अध्यक्ष तक की कुर्सी पर पहुंचे.
बता दें कि झारखंड से राज्यसभा में सीटों की संख्या 6 है. फिलहाल झारखंड से बीजेपी के तीन और कांग्रेस के एक सांसद हैं. मुख्तार अब्बास नकवी, समीर उरांव और महेश पोद्दार राज्यसभा में बीजेपी का प्रतिनिधित्व करते हैं, वहीं धीरज साहू कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा में मुखर रहते हैं. मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकाल 2022, महेश पोद्दार 2022, समीर उरांव 2024 और धीरज साहू का 2024 में कार्यकाल खत्म होगा.