आज होगा फैसला कौन दो प्रत्याशी पहुंचेंगे राज्यसभा , जेएमएम-बीजेपी का आंकड़े साथ होने का दावा, कांग्रेस भी लगा रही जोर - झारखंड में राज्यसभा चुनाव
झारखंड की 2 राज्यसभा सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. दो सीटों के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव में जेएमएम और बीजेपी प्रत्याशी की स्थिति मजबूत दिख रही है.
रांचीः प्रदेश की 2 राज्यसभा सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. तय कार्यक्रम के अनुसार शाम 4:00 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद मतों की गिनती की जाएगी. झारखंड विधानसभा में सारी प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. साथ ही देर शाम तक नतीजे भी आने की पूरी उम्मीद है.
नाथवानी और गुप्ता का टेन्योर हुआ है समाप्त
निर्दलीय उम्मीदवार परिमल नाथवानी और राजद के प्रेमचंद गुप्ता का कार्यकाल पूरा होने के बाद खाली हुई दो राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन 2 सीटों पर 3 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें पहले उम्मीदवार झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन, दूसरे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और तीसरे कांग्रेस के शहजादा अनवर हैं. सोरेन पहले भी सांसद रह चुके हैं, जबकि यह पहला मौका होगा जब दीपक प्रकाश और शहजादा अनवर उच्च सदन के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
कुछ ऐसा है वोटों का गणित
आंकड़ों के गणित में जेएमएम और बीजेपी के उम्मीदवार मजबूत स्थिति में हैं. वही कांग्रेस सबसे पीछे नजर आ रही है. जीत के समीकरण के लिए 27 विधायकों का मत एक प्रत्याशी को चाहिए. उस हिसाब से झामुमो के पास अपने 29 वोट हैं. जबकि बीजेपी के पास में 26 विधायकों के अलावा आजसू पार्टी दो और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है. हालांकि दोनों खेमे में लगातार बैठकों का दौर चला है और जीत की स्ट्रेटजी बनी है, लेकिन उसकी तस्वीर आज शाम स्पष्ट होगी. बता दें कि प्रदेश में 6 राज्यसभा सीटें हैं. जिनमें बीजेपी के महेश पोद्दार, समीर उरांव और मुख़्तार अब्बास नकवी के अलावा कांग्रेस के धीरज साहू सांसद हैं.