झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लालू यादव की विचारधारा के साथ लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव: राजेश यादव

आरजेडी प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के पास एक ही सबसे बड़ा चेहरा है वह है आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव. इसी चेहरे के साथ विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा और निश्चित तौर पर राष्ट्रीय जनता दल झारखंड में अपना परचम लहराएगी. लालू प्रसाद यादव की विचारधारा के साथ विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.

रांची स्थित आरजेडी कार्यालय

By

Published : Aug 17, 2019, 8:28 AM IST

रांची: राष्ट्रीय जनता दल आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी को झारखंड में मजबूती देने के लिए सदस्यता अभियान चला रही है. हालांकि राष्ट्रीय जनता दल झारखंड विधानसभा चुनाव में आखिर किन चेहरों के साथ विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरेगी, इसपर अभी संशय बरकरार है. राष्ट्रीय जनता दल के पास जितने भी बड़े चेहरे थे, वो दूसरी पार्टियों का दामन थाम चुके हैं.

वीडियो में देखें पूरी खबर

झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल लगातार बिखरता जा रहा है. अन्नपूर्णा देवी, गौतम सागर राणा, जनार्दन पासवान और गिरीनाथ सिंह जैसे बड़े चेहरों के बाद पूर्व सांसद मनोज भुईया ने भी अपना पाला बदल लिया है. इनमें से कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा, तो वहीं पूर्व सांसद मनोज भुईया ने बाबूलाल मरांडी के साथ झारखंड विकास मोर्चा का दामन थामा. इन नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया था. ऐसे में एक सवाल जरूर उठता है कि आखिर विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल किन नए चेहरे पर अपना भरोसा जताती है.

आरजेडी प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के पास एक ही सबसे बड़ा चेहरा है वह है आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव. इसी चेहरे के साथ विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा और निश्चित तौर पर राष्ट्रीय जनता दल झारखंड में अपना परचम लहराएगी. लालू प्रसाद यादव की विचारधारा के साथ विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय की विचारधारा पर विश्वास रखता है. आगामी विधानसभा में इसका परिणाम देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details