रांची: जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी लगातार अक्सर पार्टी लाइन से अलग बयान देते रहते हैं. उनपर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई की जगह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया को उनके बयान को तवज्जों नहीं देने की सलाह दी है. कुछ दिनों पहले इरफान अंसारी ने कहा था कि वे 14 मई को आठ विधायकों के साथ दिल्ली जा रहे हैं.
राजस्थान के उदयपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस की नव संकल्प चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने ईटीवी भारत से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी के बयान पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि दरअसल मीडियाकर्मी इरफान अंसारी से यह पूछते रहते होंगे कि वह दिल्ली कब जा रहे हैं. तो इरफान अंसारी ने कहा दिया होगा कि 14 मई को 08 विधायकों के साथ दिल्ली जा रहे हैं. उनसे यह पूछना चाहिए था कि जब सभी कांग्रेस के आला नेता उदयपुर में होंगे तो किससे मिलने वह 08 विधायकों के साथ दिल्ली जा रहे हैं. राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सभी एकजुट हैं और कहीं कोई दिक्कत नहीं है.
ये भी पढ़ें:विधायक इरफान अंसारी ने की अपने सरकार के मंत्री की आलोचना, स्वास्थ्य व्यवस्था पर जताई चिंता