झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनाए गए राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष का भी बदला चेहरा

राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Jharkhand Pradesh Congress Committee) का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं चार लोगों को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. जिसमें गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो और शहजादा अनवर का नाम शामिल हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर पार्टी में लगातार घमासान मचा हुआ था. ईटीवी भारत ने हाल ही में खबर चलाई थी कि कभी भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का चेहरा बदल सकता है. आखिरकार ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लग गई है.

jharkhand congress
राजेश ठाकुर

By

Published : Aug 25, 2021, 9:28 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 10:50 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Jharkhand Pradesh Congress Committee) का नया अध्यक्ष राजेश ठाकुर को बनाया गया है. ईटीवी भारत ने हाल ही में यह खबर चलाई थी कि कभी भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का चेहरा बदल सकता है. आखिरकार ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लग गई है.

इसे भी फढे़ं: रामेश्वर उरांव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- पूरे देश में संप्रदायवाद का जहर फैला रही बीजेपी

राजेश ठाकुर के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने की दिलचस्प वजह रही है. लगातार चर्चा हो रही थी कि एक व्यक्ति एक पद के तहत एक मंत्री को अपना पद छोड़कर प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालना होगा, लेकिन मंत्री पद छोड़कर प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालने से नेता परहेज कर रहे थे. पार्टी के विधायकों द्वारा लगातार आलाकमान के पास एक व्यक्ति एक पद का मुद्दा भी उठाया जा रहा था. वहीं झारखंड कांग्रेस के पास प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कोई तेजतर्रार नेता भी नहीं था, जिसका फायदा राजेश ठाकुर को मिला है.

जारी किया गया पत्र

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन

पांच कार्यकारी अध्यक्षों के रहने की वजह से पिछले विधानसभा चुनाव कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन रहा था. इस वजह से कहीं ना कहीं एक बार फिर आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ चार कार्यकारी अध्यक्षों के रूप में नए चेहरों को लाया है, ताकि संगठन को मजबूती मिल सके और आगामी चुनाव में उनका बेहतर योगदान हो सके.

इसे भी पढे़ं: जल्द बदल सकता है JPCC अध्यक्ष का चेहरा, आलाकमान लेगा फैसला

2 साल बाद संगठन में बदलाव


2 वर्ष पहले 26 अगस्त 2019 को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में डॉ रामेश्वर उरांव को चुना गया था. साथ ही 5 कार्यकारी अध्यक्षों में राजेश ठाकुर, मानस सिन्हा, केशव महतो कमलेश, संजय लाल पासवान और इरफान अंसारी को चुना गया था. वहीं ठीक 2 साल बाद फिर से संगठन के नेतृत्व का चेहरा बदल दिया गया है और राजेश ठाकुर को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी गई है.

Last Updated : Aug 25, 2021, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details