रांची: लगभग 50 दिनों के बाद सामान्य रेलवे के टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए की जा रही है. दिल्ली से चलकर रांची आने वाली 20 कोच वाली ट्रेन के सभी टिकट कुछ घंटों में ही बिक गए. दिल्ली से चलकर ट्रेन गुरुवार को रांची पहुंचेगी. सीपीआरओ नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 1076 लोग इस ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं.
आईआरसीटीसी के माध्यम से टिकट की बुकिंग की गई है. रांची से दिल्ली के लिए गुरुवार शाम ही इसी ट्रेन को रवाना किया जाएगा. इस ट्रेन में भी टिकट बुकिंग का दौर जारी है. जिनके पास कंफर्म टिकट रहेगा. उन्हीं को प्लेटफॉर्म के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा. रांची रेल मंडल द्वारा यह अपील भी की गई है कि यात्री फेस मास्क जरूर पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और जरूरत के समान साथ में लेकर चलें. तमाम कोच वातानुकूलित होंगे, इसलिए नॉर्मल टेंपरेचर रखा जाएगा.
कंबल और तकिए का वितरण फिलहाल ट्रेन में नहीं किया जाएगा. कैटरिंग की भी व्यवस्था ट्रेन में नहीं होगी. आईआरसीटी की तरफ से यह व्यवस्था फिलहाल स्थगित की गई है, लेकिन ड्राई आइटम शुल्क देकर लोग खरीद सकते हैं. गौरतलब है कि दिल्ली पूरी तरह देश के संक्रमित क्षेत्र में से एक है. ऐसे में इस क्षेत्र से आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली स्टेशन से लेकर रांची स्टेशन तक व्यापक तरीके से व्यवस्था की जा रही है.