सिवान:बिहार में विधान परिषद चुनाव में सिवान से निर्दलीय प्रत्याशी रहे रईस खान (Former Independent MLC candidate Rais Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Siwan Viral Video) हो रहा है. वीडियो में रईस खान बार बालाओं के साथ डांस कर रहे हैं. इसमें उसके कुछ साथी अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं. हालांकि, रईस खान ने इस वीडियो को लेकर अब सफाई दी है, उन्होंने बताया कि ये वीडियो 13-14 साल पहले का है. नए साल के मौके पर आयोजित पार्टी का ये वीडियो है जिसमें कई नेता भी शामिल हुए थे. उन्हीं के साथ आए बॉडीगार्ड हथियारों से लैस हैं. लेकिन, मैंने यह सब छोड़ दिया है.
'मुझे बदनाम करने की कोशिश':रईस खान ने कहा कि मैं सक्रिय राजनीति में एक्टिव हो गया हूं, जिसके कारण विपक्ष मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. पहले समझ नहीं थी कि क्या कर रहे हैं, लेकिन कुछ मौलाना साहब के समझाने के बाद मैंने सभी गलत चीज से तौबा कर लिया है. राजनीति में आने के बाद मुझ पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं और गड़े हुए मुर्दे उखाड़े जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी सफाई में अंगुलिमाल डाकू और रामायण लिखने वाले वाल्मीकि का भी उदाहरण दिया.