झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झमाझम बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां, घरों में घुस रहा सड़क पर बह रहा पानी

राजधानी में बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है. वहीं लोगों की परेशानियां भी बढ़ा दी है. एक घंटे की झमाझम बारिश से सड़क का पानी घर में घुस रहा जिससे गुस्साए लोगों ने सड़क को तोड़कर नाला बना दिया.

By

Published : Jul 24, 2019, 7:15 PM IST

बारिश से बढ़ा लोगों की परेशानी

रांची: गर्मी के बाद बारिश न केवल लोगों को राहत पहुंचाती है, बल्कि खेतों में हरियाली लाकर लोगों को जीवन भी देती है. कई बार लोगों के लिए आफत भी बन जाती है. कांके प्रखंड के पिठोरिया गांव में एक घंटे की जोरदार बारिश के बाद इलाका पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है, जिससे लोगों के घरों में पानी घुस गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सरायकेला मॉब लिंचिंग: पिटाई के बाद तनाव में था तबरेज, हार्ट अटैक से हुई मौत

आक्रोशित लोगों ने सड़क खोदकर बनाया नाला
पिठोरिया-ठाकुरगांव को जोड़ने वाली सड़क तो बनी. सड़क के साथ यहां नाली का निर्माण नहीं किया गया. पानी की निकासी का कोई साधन नहीं होने से सड़क का पानी घर में घुस रहा. जिससे आक्रोशित लोगों ने सड़क के बीचो-बीच कई जगहों पर गड्ढा खोदकर नाला बना दिया है. जिससे घंटों आवागमन भी बाधित हो रहा. स्थानीय लोगों के कहना है कि मानसून की शुरुआती बारिश में ही लोगों के घर नाले में तब्दील हो जाते हैं. जिससे लोगों का आना जाना दूभर हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details