झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

थोड़ी देर की बारिश ने नगर निगम की खोली पोल, जलमग्न हुई राजधानी - Rain in the capital

राजधानी में कुछ देर हुई बारिश ने नगर निगम की पोल खोल के रख दी है. ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण नाली का पानी भी सड़क पर आ गया. साथ ही दुकानों में पानी घुस जाने के कारण दुकानदारों को दुकान बंद करना पड़ा.

खुली नगर निगम की पोल

By

Published : Aug 18, 2019, 6:27 PM IST

Updated : Aug 18, 2019, 7:15 PM IST

रांची: मानसून की बारिश जारी है. जहां लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौटी है. वहीं शहरी क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. शनिवार की दोपहर में एक घंटे की बारिश से राजधानी के मेन रोड पर भारी मात्रा में पानी का जमाव हो गया. सड़क पर कई जगहों पर पानी भर गया. जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होने लगी. वहीं नगर निगम की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिख रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- सांसद संजय सेठ की तबीयत हुई नासाज, पथरी का हुआ ऑपरेशन

लोगों की परेशानियों का नहीं हो रहा निदान
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की समस्या आए दिन होती रहती है. नगर निगम में शिकायत करने के बावजूद मेन रोड में दुकान कर रहे दुकानदारों की परेशानियों का निदान नहीं हो पा रहा है. लोगों का कहना है कि कभी-कभी पानी सड़क पर इतना जमा हो जाता है कि सड़क पर बना गटर और नाली भी दिखाई नहीं देता है, जिस वजह से आए दिन जलजमाव की वजह से गटर और नाली में लोगों के गिरने का डर बना रहता है.


बता दें कि पिछले दिनों भारी बारिश की वजह से एक बच्ची नाले में बह गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस पर नगर निगम और सरकार की काफी किरकिरी भी हुई थी. लगातार इस तरह के घटना होने के बावजूद नगर निगम लापरवाह है और उदासीन बना हुआ है.

Last Updated : Aug 18, 2019, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details