रांची: झारखंड में अभी गर्मी और सताएगी, यह अनुमान मानसून के लेट होने की वजह से लगाई जा रही है. इस बार मानसून झारखंड में देरी से दस्तक देगा. झारखंड के अधिकांश जिलों का तापमान फिलहाल 40 डिग्री के पार पहुंच गया है और इस वजह से दिन-ब-दिन प्रचंड गर्मी की वजह से लोग हलकान और परेशान हैं.
तापमान 40 डिग्री के पार
बता दें कि रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित मौसम विभाग केंद्र से झारखंड में मानसून 20 से 25 जून तक आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. ऐसी स्थिति में झारखंडवासियों को इस बार भीषण गर्मी की लंबी अवधि का सामना करना पड़ सकता है. झारखंड के अधिकांश जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार है. लेकिन फिर भी 10 से 12 जून के बीच प्री मानसून की गतिविधियां भी सक्रिय रहने की संभावना है.
फिलहाल गर्मी से राहत नहीं
वहीं, समय-समय पर तेज हवा के साथ बारिश भी होगी, लेकिन गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली है. क्योंकि इस बार झारखंड में मानसून आगमन का पूर्वानुमान इसके केरल तट से टकराने के बाद ही पूरी तरह किया जा सकता है.