झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अभी झारखंड के लोगों को और सताएगी गर्मी, 20 जून के बाद बारिश की संभावना

झारखंड में अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. इस बार बारिश देर से आने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 20 जून के बाद मानसून झारखंड में प्रेवेश करेगा.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 24, 2019, 2:57 PM IST

Updated : May 24, 2019, 5:23 PM IST

रांची: झारखंड में अभी गर्मी और सताएगी, यह अनुमान मानसून के लेट होने की वजह से लगाई जा रही है. इस बार मानसून झारखंड में देरी से दस्तक देगा. झारखंड के अधिकांश जिलों का तापमान फिलहाल 40 डिग्री के पार पहुंच गया है और इस वजह से दिन-ब-दिन प्रचंड गर्मी की वजह से लोग हलकान और परेशान हैं.

गर्मी से राहत नहीं

तापमान 40 डिग्री के पार
बता दें कि रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित मौसम विभाग केंद्र से झारखंड में मानसून 20 से 25 जून तक आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. ऐसी स्थिति में झारखंडवासियों को इस बार भीषण गर्मी की लंबी अवधि का सामना करना पड़ सकता है. झारखंड के अधिकांश जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार है. लेकिन फिर भी 10 से 12 जून के बीच प्री मानसून की गतिविधियां भी सक्रिय रहने की संभावना है.

फिलहाल गर्मी से राहत नहीं
वहीं, समय-समय पर तेज हवा के साथ बारिश भी होगी, लेकिन गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली है. क्योंकि इस बार झारखंड में मानसून आगमन का पूर्वानुमान इसके केरल तट से टकराने के बाद ही पूरी तरह किया जा सकता है.

देरी से पहुंचेगा मानसून
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बार 6 जून को केरल तट पर मानसून के दस्तक देने की संभावना व्यक्त की गई है. केरल में मानसून आने की सामान्य अवधि 28 मई से लेकर 4 जून तक रहता है. इस लिहाज से केरल के तट पर ही मानसून लेट पहुंच रहा है.

ये भी पढ़ें-जीत की हैट्रिक लगाने के बाद बोले निशिकांत, मैं ही असली धरती पुत्र, बाकी सब हवा हवाई

96 फीसदी बारिश की संभावना
केरल तट पर मानसून प्रवेश के बाद झारखंड तक आने में इसे कम से कम 12 से 15 दिन लगते हैं. यहां मानसून प्रवेश की सामान्य अवधि 8 से 15 जून के बीच है. लेकिन इस बार इसके 20 जून के बाद झारखंड प्रवेश की संभावना है. इस बार लोगों को मानसून के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि इस बार झारखंड में मानसून की बारिश सामान्य होगी. 96 फीसदी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.

Last Updated : May 24, 2019, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details