झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बारिश ने खोली रांची नगर निगम के दावे की पोल, राजभवन के पास घुटने भर पानी में डूबी सड़क - रांची नगर निगम की खुली पोल

रांची में सोमवार शाम को हुई बारिश ने नगर निगम के जल जमाव को रोकने के लिए नालों की सफाई के दावे की पोल खोल कर रख दी है. बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

rain exposed the claim of Ranchi Municipal Corporation
झारखंड के रांची में बारिश

By

Published : Jun 15, 2020, 10:27 PM IST

रांची: राजधानी में बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या पहले की तरह बदस्तूर जारी है. सोमवार शाम को हुई बारिश ने नगर निगम के जल जमाव को रोकने के लिए नालों की सफाई के दावे की पोल खोल कर रख दी है. बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या से जनजीवन अस्त-व्यस्त देखा गया.

देखें पूरी खबर

नगर विकास और आवास विभाग के सचिव ने एक सप्ताह में नगर निकायों की नालियों और नालों के सफाई का निर्देश दिया था, ताकि बारिश के दौरान शहर में जलजमाव की समस्या ना हो. जिसके तहत रांची नगर निगम ने लगातार नालियों की सफाई का कार्य किया है. दावा किया जा रहा था कि नालों की सफाई से जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. लेकिन बारिश ने निगम के सारे दावों की पोल-खोल कर रख दी है.

ये भी पढ़ें-प्रशासन की फेल हुई जांच की गाड़ी, बेखबर बैठे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी

आलम यह है कि बारिश की वजह से शहर के मेन रोड, हिंदपीढ़ी का नाला रोड, बहू बाजार इलाका, पंडरा का पंचशील नगर के इलाके में जलजमाव की समस्या पहले की तरह ही देखा गया. हैरत की बात यह रही कि राजभवन के गेट नंबर 3 के पास सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो गया. जिससे आने-जाने में लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. ऐसे में जब राजभवन के पास की यह स्थिति है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर के अन्य इलाकों की क्या स्थिति होगी. वहीं बारिश के शुरू होते ही बिजली भी बाधित हो गई और जोरदार बिजली कड़कने से कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स भी खराब हो गये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details