रांची: राजधानी में बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या पहले की तरह बदस्तूर जारी है. सोमवार शाम को हुई बारिश ने नगर निगम के जल जमाव को रोकने के लिए नालों की सफाई के दावे की पोल खोल कर रख दी है. बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या से जनजीवन अस्त-व्यस्त देखा गया.
नगर विकास और आवास विभाग के सचिव ने एक सप्ताह में नगर निकायों की नालियों और नालों के सफाई का निर्देश दिया था, ताकि बारिश के दौरान शहर में जलजमाव की समस्या ना हो. जिसके तहत रांची नगर निगम ने लगातार नालियों की सफाई का कार्य किया है. दावा किया जा रहा था कि नालों की सफाई से जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. लेकिन बारिश ने निगम के सारे दावों की पोल-खोल कर रख दी है.