झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

यातायात से बढ़ेगा कोरोना संक्रमण! रेल मंडल ने की व्यापक व्यवस्था - रांची में रेलवे बोर्ड

जिला प्रशासन की ओर से रांची रेलवे में कोविड-19 की टेस्टिंग को लेकर मेडिकल की टीम बनाई गई है, जो आने जाने वाले मरीजों का कोरोना जांच करती है. रांची रेलवे ने यात्रियों के लिए टेस्टिंग स्क्रीनिंग जैसी व्यवस्था की है, ताकि बाहर राज्य से आने वाले पैसेंजर और दूसरे राज्य जाने वाले पैसेंजर की टेस्टिंग ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट किया जा सके.

Railway Board arrangements for corona testing in ranchi
यातायात से बढ़ेगा कोरोना संक्रमण

By

Published : Apr 15, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 11:44 AM IST

रांची: देश भर में एक बार फिर से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. कोरोना महामारी के इस नए स्ट्रेन ने पूरे देश की चिंता बढ़ा दी है. देश के कई राज्यों में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर नाइट कर्फ्यू तक लागू किया गया है. वहीं, कई राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. झारखंड का भी कमोबेश यही हाल है. बाहर के राज्यों में गए प्रवासी मजदूर अब धीरे-धीरे राज्य की ओर लौटने लगे हैं, जिससे महामारी के बढ़ने की और आशंका जताई जा रही है. इस लिहाज से सार्वजनिक यातायात के साधन रेल पर भी सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. रांची रेलवे ने यात्रियों के लिए टेस्टिंग स्क्रीनिंग जैसी व्यवस्था की है, ताकि बाहर राज्य से आने वाले पैसेंजर और दूसरे राज्य जाने वाले पैसेंजर की टेस्टिंग ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट किया जा सके.

इसे भी पढ़ें-कोरोना का खौफः कोविड मरीज का शव दफनाने को लेकर हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा


महामारी का प्रकोप बढ़ने की एक वजह यातायात भी माना जा रहा है. इसे देखते हुए देश भर के तमाम रेलवे स्टेशनों पर महामारी के मद्देनजर विशेष सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. राजधानी रांची में प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आना-जाना विभिन्न राज्यों से होता है. विभिन्न राज्य से यात्री झारखंड पहुंचते हैं. झारखंड में रांची रेलवे स्टेशन पर सबसे अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है. रेलवे यात्रा कर रहे यात्रियों की मानें, तो पहले की तुलना में रेलवे स्टेशन में व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए लोगों को रेलवे स्टेशन पर प्रवेश कराया जा रहा है. उससे पहले टेस्टिंग और स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज को चिन्हित किया जा सके.

यात्रियों की हो रही कोरोना जांच

वहीं, इस महामारी के बीच रेलवे की यात्रा कर रही महिला की मानें, जो व्यवस्था यहां पर कराई गई है उसमें कोरोना टेस्टिंग भी कराई जा रही है. इस महामारी के समय में डर तो बना रहता है, लेकिन क्या करें यात्रा भी करना जरूरी है.

टेस्टिंग के लिए बनाई गई मेडिकल टीम

जिला प्रशासन के ओर से रांची रेलवे में कोविड-19 की टेस्टिंग को लेकर मेडिकल की टीम बनाई गई है जो आने जाने वाले मरीजों का कोरोना टेस्टिंग करती है. मेडिकल टीम की नर्स ज्योति कुमारी की मानें, तो यात्रा करने वाले मरीजों की यहां पर कोविड-19 टेस्टिंग की जाती है. अगर कोई मरीज इसमें संक्रमित पाए जाते हैं, तो उन्हें तुरंत क्वॉरेंटाइन करने और संबंधित अस्पताल को फोन कर उसकी सूचना देने का दावा किया जा रहा है.

रेल मंडल पूरी तरह मुस्तैद

रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने कहा कि देशभर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के खतरे के मद्देनजर रेल मंडल पूरी तरह मुस्तैद है. पहले भी रेल यात्रियों के लिए टेस्टिंग और स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई. जिस तरीके से आदेश मिलेगा उसकी व्यवस्था और भी मुकम्मल की जाएगी.

Last Updated : Apr 19, 2021, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details