झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रेल पुलिस के संयुक्त जांच अभियान के दौरान एक गिरफ्तर, यात्री भीड़ का फायदा उठाते हुए करता था चोरी - रेल पुलिस के संयुक्त जांच अभियान

रांची में इन दिनों होली को लेकर रेल यातायात पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है और इसी भीड़ का फायदा चोर उठा रहे हैं. रेल पुलिस के संयुक्त जांच अभियान के दौरान एक चोर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से भारी रकम और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

Rail police arrested a thief in ranchi
रेल पुलिस

By

Published : Mar 8, 2020, 5:28 AM IST

रांची: होली के मद्देनजर रेल यातायात पर काफी भीड़ बढ़ा है. यात्रियों की भीड़ रेलवे यातायात पर देखने को मिल रही है और इस भीड़ का फायदा उठाते हुए चोर उचक्को यात्रियों के लाखों रुपए उड़ा ले जा रहे हैं. ऐसे ही एक चोर को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

होली के मद्देनजर टीओपीबी टीम, जीआरपीएफ हटिया और आरपीएफ हटिया ने संयुक्त जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति जिसका नाम कयूम मलिक जो कि गंगू टोली रांची का रहने वाला है. उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 21,000 हजार नगद और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि यह बरामद पैसा और मोबाइल फोन दो पैसेंजर का चोरी किया है, जो कि शनिवार को हटिया एलटीटी ट्रेन पकड़ने आए थे और ट्रेन में चढ़ने के दौरान उनके पॉकेट से मोबाइल और पैसा चोरी किया. दोनों पैसेंजर जिनमें एक का नाम हरिलाल जो बोकारो के रहने वाले हैं उनका 21,000 और दूसरा पैसेंजर राजू कुमार जो छपरा के रहने वाले हैं उनका मोबाइल फोन चोरी किया गया था.

ये भी देखें-ढुल्लू महतो की बढ़ी मुश्किलें, खारिज हुई जमानत याचिका, कोर्ट में सशरीर होना होगा उपस्थित

दोनों पैसेंजर के लिखित एफआईआर पर जीआरपी थाने ने केस नंबर 5/20 के तहत धारा 379, 411 और 414 आईपीसी में केस रजिस्टर किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति कयूम मलिक को रविवार को रेल मजिस्ट्रेट के समक्ष कानूनी कार्रवाई के लिए पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details