रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र में नशीली दवाइयों के बेचे जाने की सूचना पर पुलिस की टीम ने मंगलवार देर रात छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवाइयां और टेबलेट बरामद किया है. मामले में पुलिस ने पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया है.
रांची के अरगोड़ा इलाके में नशीली दवाइयों के खिलाफ छापेमारी की गई. पुलिस ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू बिजली ऑफिस के पास छापा मारा. इस दौरान पांच लोग पकड़े गए हैं. इनके पास से नशीली कफ सीरप और टैबलेट बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपितों में बड़ा तालाब के समीप का रहने वाला साैरभ सहित अन्य शामिल हैं.