झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के दवाई दोस्त दुकान में छापा, मिली कई अनियमितताएं - रांची के दवाई दोस्त दुकान में छापा

रांची के दवाई दोस्त दुकान में औषधि निरीक्षक ने छापेमारी की. जिसमें कई तरह की समस्याएं और अनियमिताएं पाई गई. जिसके बाद संचालक और फार्मासिस्ट को हिदायत दी गई है.

raid in medicine shop in ranchi
दवाई दोस्त दुकान

By

Published : Jun 4, 2021, 11:44 AM IST

Updated : Jun 4, 2021, 12:43 PM IST

रांची: रिम्स में आने वाले गरीब मरीजों को सस्ते में दवा उपलब्ध कराने के लिए दवाई दोस्त नाम की दवा दुकान रिम्स के अस्पताल परिसर में संचालित की जा रही है. जिसमें सभी महंगे दवाइयों की जेनेरिक दवा सस्ते में उपलब्ध हो जाती है. लेकिन गरीब मरीजों को लाभ पहुंचाने के लिए रिम्स प्रबंधन की अनुमति से संचालित हो रहे है. दवाई दोस्त में कई अनियमितताएं पाई गई है.

जानकारी देते ड्रग इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें-रिम्स: एक महीने बाद ही कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल सभी एएनएम को हटाया, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट कार्यालय के सामने प्रदर्शन


दवाई दोस्त दुकान का औचक निरीक्षण
दवाई दोस्त के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर औषधि निरीक्षक राम कुमार झा ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. जिसमें कई तरह की समस्याएं और अनियमिताएं पाई गई. जैसे ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करना, एक्सपायरी दवा के डिस्पोजल का डिटेल नहीं रखना, जीवन रक्षक दवाइयों के रखरखाव में गड़बड़ी, बिलिंग की समस्या समेत पाई गई.

ड्रग इंस्पेक्टर राम कुमार झा ने इसे लेकर उच्च अधिकारी को जानकारी दी है. इसके साथ ही दवाई दोस्त के संचालक और फार्मासिस्ट को हिदायत दी गई है ताकि छोटी और सामान्य अनियमिताएं भी ना कि जाए. जिससे रिम्स में आए गरीब मरीजों को राहत मिल सके.

Last Updated : Jun 4, 2021, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details