झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः नक्सली पुनई उरांव की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान, दस्ते के पांच शूटर भेजे गए जेल - पीएलएफआई एरिया कमांडर पुनई उरांव

रांची में पीएलएफआई एरिया कमांडर पुनई उरांव के दस्ते के पांच पकड़े गए नक्सलियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों के कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही है, जिससे कि कोई अहम जानकारी मिल सके.

Five arrested Naxals of PLFI Punai Oraon squad sent to jail
Five arrested Naxals of PLFI Punai Oraon squad sent to jail

By

Published : Oct 9, 2020, 10:57 PM IST

रांचीःपीएलएफआई एरिया कमांडर पुनई उरांव दस्ते के पकड़े गए पांच नक्सलियों को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार नक्सलियों में दो नगड़ी इलाके से जबकि तीन सदर इलाके से पकड़े गए थे. नगड़ी थाने पुलिस ने दो को, सदर थाने की पुलिस ने तीन को जेल भेजा है. जेल भेजने से पहले सभी का कोविड-19 टेस्ट कराया गया. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी जेल भेज दिए गए.

ये भी पढ़ें-एंटी-रेडिएशन मिसाइल 'रुद्रम' का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

एके 47 रखता है पुनई

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार शूटरों ने बताया कि एरिया कमांडर पुनई उरांव एके-47 जैसे घातक हथियार भी रखता है, उसे हथियार सुप्रीमो दिनेश गोप की ओर से उपलब्ध कराया जाता है. पकड़े गए नक्सली रांची के अलग-अलग इलाकों में छात्र बनकर किराया में कमरा लेकर रह रहे थे.

रांची में ठिकाना लेकर जमीन कारोबारियों और बड़े व्यवसायियों से रंगदारी वसूल रहे थे. इस काम के लिए किसी की हत्या भी करना पड़े तो ये तैयार रहते थे. अब तक किए गए सारी घटनाओं में जमीन से जुड़ा मामला ही सामने आया है, जहां भी हत्या की या गोली चलाया वहां जमीन विवाद और रंगदारी के लिए घटना को अंजाम दिया गया है. पुनई के शूटर सारे रंगदारी के पैसे एरिया कमांडर पुनई को पहुंचाते थे. वहां से सुप्रीमो दिनेश गोप तक पहुंचाया जाता है.

दूसरी तरफ पीएलएफआई के कमांडर पुनई उरांव की तलाश में रांची पुलिस ने रातू और कांके इलाके में छापेमारी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. पुलिस को सूचना मिली है कि इन्हीं दो इलाकों में पुनई छिपकर रह रहा है. पुनई के लिए 200 से अधिक लोग काम करते हैं. पुनई पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का काफी करीबी है.

कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस

रांची पुलिस ने पीएलएफआई के जिन पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उनके कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं. कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन पांच नक्सलियों के संपर्क में कितने लोग थे. पुलिस सभी का सत्यापन कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details