झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिजली चोरी के खिलाफ पूरे राज्य में चलाया गया छापेमारी अभियान, करोड़ों की हुई वसूली - बिजली चोरी की खबर

बिजली चोरी के बढ़ते मामले को देखते हुए उर्जा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. इस सिलसिले में बुधवार को विभाग की ओर से एक दिवसीय राज्यव्यापी छापेमारी की गई. छापेमारी में सबसे ज्यादा बिजली चोरी के मामले देवघर जिले में पाए गए.

Raid conducted across state against theft of electricity
बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jan 21, 2021, 6:54 AM IST

रांची:राज्य में बिजली चोरी के बढ़ते मामले को रोकने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. इसके मद्देनजर बुधवार को ऊर्जा विभाग की ओर से एक दिवसीय राज्यव्यापी छापेमारी की गई.

यह छापेमारी सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक की गई, जिसमें 4,564 जगहों पर रेड मारी गयी. 4,564 जगह में 1,208 जगह पर ऊर्जा चोरी करने वाले संबंधित व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें 2 करोड़ 16 लाख 87 हजार रुपये का फाइन काटा गया.

ये भी पढ़ें-सुभाष चंद्र बोस का झारखंड से था गहरा नाता, कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल हुए थे नेताजी, पढ़ें ये रिपोर्ट

ऊर्जा विभाग की ओर से की गई छापेमारी में सबसे ज्यादा बिजली चोरी के मामले देवघर जिले में पाए गए. जहां पर 32 लाख 84 हजार रुपए फाइन के रूप में काटे गए. इसके बाद धनबाद और डालटनगंज जिले को मिलाकर लगभग 42 लाख रुपए का फाइन काटा गया.

गिरिडीह जिले में भी ऊर्जा चोरी के मामले अत्यधिक संख्या में पाए गए. जहां पर 18 लाख 47 हजार रुपये की वसूली की गई. इसके अलावा रांची जिले से 15 लाख 15 हजार, जमशेदपुर से 15 लाख 6 हजार, हजारीबाग से 27 लाख 35 हजार, बोकारो से 17 लाख 30 हजार, साहिबगंज जिले में 11 लाख 45 हजार, दुमका जिले से 11 लाख एक हजार, गढ़वा जिले से 8 लाख 93 हजार,चाईबासा जिले में 7 लाख 3 हजार, गुमला जिले से 4 लाख 65 हजार, रामगढ़ जिले से चार लाख 34 हजार और कोडरमा जिले से 2 लाख 18 हजार रुपये का फाइन ऊर्जा विभाग ने छापेमारी अभियान में काटा.

इस छापेमारी अभियान में जिला पुलिस बल का सहयोग लिया गया. वहीं, छापेमारी में बिजली चोरी करने वाले अभियुक्तों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें आगाह किया गया कि जल्द से जल्द फाइन की राशि को ऊर्जा विभाग के पास जमा करें और छापेमारी अभियान में पकड़ाए गए संबंधित व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, बिजली विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि बिजली चोरी करने वाले लोगों की जानकारी ऊर्जा विभाग के फोन नं पर दें, ताकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर राज्य की संपदा को बचाई जा सके और राज्यवासियों के लिए निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति को पूरा किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details