झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दिउड़ी मंदिर पहुंचे IPL में धूम मचाने वाले राहुल त्रिपाठी, फैंस ने खूब ली सेल्फी

आईपीएल में धूम मचाने वाले राहुल त्रिपाठी आज कल झारखंड में हैं. वह पलामू अपने ननिहाल में अपने रिश्तेदार को मुखिया प्रत्याशी के रूप में समर्थन देने पहुंचे हैं. इसी दौरान उन्होंने रांची के दिउड़ी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की.

Rahul Tripathi offers prayers at Diuri temple
Rahul Tripathi offers prayers at Diuri temple

By

Published : May 28, 2022, 5:57 PM IST

रांची:आईपीएल में धूम मचाने वाले राहुल त्रिपाठी ने आज दिउड़ी मंदिर में पूजा अर्चना की. वह अपने परिवार के साथ ही सुबह 11:00 बजे मंदिर पहुंचे. बेहद सहज स्वभाव के राहुल त्रिपाठी से जब उनके प्रशंसकों ने सेल्फी लेने का आग्रह किया तो उन्होंने किसी को मना नहीं किया. राहुल त्रिपाठी का जन्म रांची में हुआ था. उन्होंने हैदराबाद सनराइजर्स की तरफ आईपीएल में धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया है. फिलहाल वह पलामू के रजवाडीह से मुखिया प्रत्याशी के रूप में खड़ी अपने एक रिश्तेदार को समर्थन देने के लिए पलामू आए पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें:रांची में जन्मे IPL स्टार राहुल त्रिपाठी पहुंचे अपने ननिहाल, कहा- देश के लिए खेलना सपना

राहुल त्रिपाठी जब झारखंड पहुंचे तो वह दिउड़ी में मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंचे. इस मंदिर में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर आते रहते हैं. धोनी किसी भी बड़े मैच से पहले यहां पूजा करने के लिए जरूर पहुंचते थे. अब भी धोनी जब रांची में होते हैं तो यहां पूजा करने जरुर पहुंचते हैं. राहुल भी जब झारखंड पहुंचे तो अपने आप को यहां आने से नहीं रोक सके.

देखें वीडियो

इससे पहले पलामू मे राहुल त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया था कि कोरोना काल के बाद दर्शकों पवेलियन में लौटना काफी सुखद है. दर्शक वापस लौटे हैं जिस कारण खेलने में मजा आ रहा है. राहुल त्रिपाठी करीब 22 वर्षो के बाद पलामू पहुंचे तो उनका शानदार स्वागत किया गया था. पलामू के सदर प्रखंड के रजवाडीह में उनका ननिहाल हैं जहां वे अक्सर आते थे. क्रिकेट के बारे में बात करते हुए राहुल त्रिपाठी ने कहा कि उनका काम है लगातार बेहतर खेलना, एक दिन वे जरूर भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. राहुल ने कहा कि उनका सपना भारतीय टीम के साथ खेलना है. उन्होंने कहा आईपीएल खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म है जहां इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ में खेलने का मौका मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details