झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

CISCE 12वीं रिजल्ट: 99 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले राहुल कुमार सिंह बनना चाहते है इंजीनियर, डिजिटल लर्निंग के जरिये किया पढ़ाई - Ranchi news

सीआईएससीई 12वीं रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में राहुल कुमार ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. उन्होंने इस सफलता का श्रेय शिक्षक को देते हुये कहा कि इंजीनियर बनना चाहते हैं.

CISCE 12th
99 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले राहुल कुमार सिंह बनना चाहते है इंजीनियर

By

Published : Jul 25, 2022, 1:32 PM IST

रांचीः सीआईएससीई 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. इस परीक्षा में रांची के स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. डिजिटल लर्निंग के जरिये पढ़ाई कराने वाले स्कूल मेटास एड्वेंटिस्ट स्कूल के छात्र राहुल कुमार सिंह साइंस में स्टेट टॉप किया है. इसके साथ ही जमशेदपुर की हिमानी और स्वास्तिका भी टॉपर हैं. इन तीनों ने 99.0 फीसदी अंक प्राप्त किया है. स्टेट टॉपर राहुल कुमार इंजीनियर बनना चाहते हैं.

यह भी पढ़ेंःCISCE 12वीं रिजल्ट: झारखंड में दिव्यांश और वंशिका के सबसे अधिक नंबर, देखें स्टेट टॉप 10 में कौन शामिल


झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड के दसवीं और 12वीं, सीबीएसई के 10वीं और 12वीं, आईसीएससी के 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद सीआईएससीई 12वीं के रिजल्ट की घोषणा रविवार देर शाम की गई. इस वर्ष भी झारखंड के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. राज्य के अन्य स्कूलों के साथ-साथ रांची स्थित मेटास एड्वेंटिस्ट स्कूल के विद्यार्थियों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा. इस स्कूल के 100 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित हुए हैं. सिटी टॉप टेन की सूची में इस स्कूल की छात्रा नेहा प्रसाद है. स्टेट टॉपर की सूची में नंबर वन पोजीशन पर जमशेदपुर के 2 विद्यार्थियों के साथ-साथ मेटास एड्वेंटिस्ट स्कूल के राहुल कुमार सिंह का नाम शामिल है. इन्होंने 99 फीसदी अंक प्राप्त किया है.

देखें पूरी खबर

रांची का यह स्कूल डिजिटल लर्निंग के जरिए पठन-पाठन पर जोर देती है. पिछले 15 वर्षों से स्कूल संचालित है. 10 वर्षों से स्टेट टॉप टेन में यहां के बच्चे शामिल होते रहे है. इस वर्ष भी स्कूल का प्रदर्शन बेहतर है. स्टेट टॉपर में हिमानी वर्मा लिटिल स्कूल जमशेदपुर, स्वास्तिका टेंडर हार्ट स्कूल जमशेदपुर और राहुल कुमार सिंह मेटास एड्वेंटिस्ट स्कूल के साइंस टॉपर है.


इस वर्ष पहली बार सीआईएससीई बोर्ड ने टर्म में परीक्षा आयोजित की थी. कोरोना महामारी के विकट परिस्थिति के बावजूद विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. झारखंड के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है. साइंस में विद्यार्थियों का रिजल्ट बेहतर रहा. साइंस में 99 अंक प्राप्त कर यहां के विद्यार्थी स्टेट टॉपर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details