झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JEE Advanced 2021: रांची के परीक्षार्थियों का बेहतर प्रदर्शन, राहुल कुमार बने झारखंड टॉपर - झारखंड टॉपर बने राहुल कुमार

देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2021 में झारखंड के परीक्षार्थियों का प्रदर्शन बेहतर रहा. राहुल कुमार स्टेट टॉपर बने हैं. उन्हें देश में 248वां रैंक हासिल हुआ है.

JEE Advanced 2021
राहुल कुमार बने झारखंड टॉपर

By

Published : Oct 17, 2021, 7:27 AM IST

रांचीः राजधानी के विद्यार्थियों का जेईई एडवांस में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. शुक्रवार को जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी किया गया. रांची सहित प्रदेश के विद्यार्थियों का एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला.

ये भी पढ़ेंः JEE Advanced 2021: जयपुर के मृदुल ने हासिल की AIR-1

राहुल बने स्टेट टॉपर

रांची के अरगोड़ा का रहने वाले राहुल कुमार स्टेट टॉपर बने हैं. वो डीपीएस स्कूल के छात्र हैं. उन्हें ऑल इंडिया में 248 वां स्थान मिला हैं. इससे पहले भी राहुल ने जेईई मेंस में 99.99 परसेंटाइल के साथ सफलता हासिल की है. जेईई मेंस के 4 में से 2 परीक्षा में राहुल ने हिस्सा लिया था. इसके अलावे आयुष सिंह को 297, तनिष्क प्रसाद को 309 रैंक, यश कुमार 433, वत्सल जैन 515 वां रैंक मिला है. लड़कियों में वैष्णवी का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है. उन्हें 684वां रैंक हासिल हुआ है.

झारखंड के 14हजार परीक्षार्थी हुए थे शामिल

बता दें कि झारखंड के 14 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों को सफलता मिली है. यह परीक्षा 3 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. इसके लिए राज्य में दो सेंटर बनाए गए थे.

आकांक्षा कोचिंग का बेहतर प्रदर्शन

वहीं झारखंड सरकार द्वारा संचालित निःशुल्क राज्यस्तरीय आकांक्षा कोचिंग सेंटर से 10 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस परीक्षा 2021 में हिस्सा लिया था. उनमें से 4 छात्रों ने सफलता हासिल की है.

मृदुल अग्रवाल ऑल इंडिया टॉपर

राजस्थान के जयपुर निवासी मृदुल अग्रवाल ने जेईई एडवांस (JEE Advance) में ऑल इंडिया रैंक-1 (AIR-1) हासिल किया है. मृदुल कोटा के कोचिंग संस्थान से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे. इतिहास में पहली बार जेईई एडवांस परीक्षा में 348 अंक 360 में से आए हैं. यह 96.66 प्रतिशत है.

JEE एडवांस 2021 रिजल्ट का क्वालीफाइंग क्राइटेरिया

जेईई एडवांस 2021 को क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को तीन विषयों में से प्रत्येक में न्यूनतम 10 फीसदी स्कोर करना होता है. भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) और गणित (Maths) के साथ-साथ तीनों में कुल 35% होने चाहिए. यह criteria है, जिसके आधार पर छात्रों को क्वालीफाई किया जाता है. इसके बाद क्वालीफाई करने वाले छात्रों की मेरिट लिस्ट (Merit List) जारी की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details