रांचीः राजधानी के विद्यार्थियों का जेईई एडवांस में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. शुक्रवार को जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी किया गया. रांची सहित प्रदेश के विद्यार्थियों का एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला.
ये भी पढ़ेंः JEE Advanced 2021: जयपुर के मृदुल ने हासिल की AIR-1
राहुल बने स्टेट टॉपर
रांची के अरगोड़ा का रहने वाले राहुल कुमार स्टेट टॉपर बने हैं. वो डीपीएस स्कूल के छात्र हैं. उन्हें ऑल इंडिया में 248 वां स्थान मिला हैं. इससे पहले भी राहुल ने जेईई मेंस में 99.99 परसेंटाइल के साथ सफलता हासिल की है. जेईई मेंस के 4 में से 2 परीक्षा में राहुल ने हिस्सा लिया था. इसके अलावे आयुष सिंह को 297, तनिष्क प्रसाद को 309 रैंक, यश कुमार 433, वत्सल जैन 515 वां रैंक मिला है. लड़कियों में वैष्णवी का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है. उन्हें 684वां रैंक हासिल हुआ है.
झारखंड के 14हजार परीक्षार्थी हुए थे शामिल
बता दें कि झारखंड के 14 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों को सफलता मिली है. यह परीक्षा 3 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. इसके लिए राज्य में दो सेंटर बनाए गए थे.