रांची: राजधानी के बीआईटी मिश्रा मैदान में होने वाले कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. मैदान में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता लगातार पहुंच रहे हैं. वहीं कार्यकर्ता भी मैदान में लगातार पहुंच रहे हैं.
राहुल गांधी को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग लगातार पहुंच रहे हैं और राहुल गांधी को सुनने के लिए इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि राहुल गांधी का कार्यक्रम बीआईटी मिश्रा में 2:30 से आयोजित किया गया है. इससे पहले राहुल गांधी ने बड़कागांव में जनसभा को संबोधित किया. जिसके बाद रांची के बीआईटी मिश्रा में संबोधित करने पहुंच रहे हैं.