रांचीः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल साइट पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर वीडियो श्रृंखला की कड़ी में गुरुवार को दूसरा वीडियो राष्ट्र के नाम जारी किया गया हैं. राहुल गांधी ने 'स्पीक ऑन इकोनॉमी' के तहत प्रधानमंत्री ने नोटबंदी, गलत जीएसटी और लॉकडाउन के मद्देनजर लगातार गिरती अर्थव्यवस्था और असंगठित अर्थव्यवस्था पर बेबाक देश के जनता के सामने अपनी राय दी.
इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने आर्थिक संकट पर जारी वीडियो की दूसरी कड़ी को झारखंड की जनता के लिए अपने सोशल मीडिया साइट जारी करते हुए कहा कि नोटबंदी हिंदुस्तान के गरीब, किसान, मजदूर और छोटे दुकानदार पर आक्रमण था. नोटबंदी हिंदुस्तान की असंगठित अर्थव्यवस्था पर प्रहार था. 8 नवंबर 2016 रात्रि 8 बजे नोटबंदी का निर्णय के बाद पूरा हिंदुस्तान बैंक के सामने जाकर खड़ा हो गया. इस नोटबंदी से हिंदुस्तान के सबसे बड़े 50 अरबपतियों को ही फायदा मिला.
वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने भी राहुल गांधी की ओर से जारी वीडियो अपने सोशल मीडिया पर जारी करते हुए कहा कि मोदी सरकार की गलत फैसलों की वजह से आज देश गंभीर परिस्थितियों से गुजर रहा है. जल्दबाजी में लिया गया हर फैसला आज देश को मुसीबत के रास्ते पर खड़ा कर दिया है. गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर अगर मजबूती के साथ संघीय ढांचे के तहत सबको विश्वास में लेकर फैसले नहीं किए गए तो आने वाले दिनों में इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.