झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राहुल गांधी को रांची कोर्ट से समन जारी, 22 फरवरी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश - राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट से समन जारी हुआ है. बता दें कि 22 फरवरी को राहुल गांधी को सशरीर उपस्थित होने का आदेश अदालत ने दिया है. लोकसभा चुनाव के दौरान रैली में तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ने सारे मोदी चोर होते हैं कह कर संबोधित किया था.

Summons issued against Rahul Gandhi, Ranchi Civil Court, Rahul Gandhi, राहुल गांधी, रांची सिविल कोर्ट, राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी
राहुल गांधी

By

Published : Jan 18, 2020, 7:51 PM IST

रांची: 'मोदी चोर है' के विवादित बयान के बाद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी घिरते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट ने समन जारी किया है.

देखें पूरी खबर

22 फरवरी को सशरीर उपस्थित होने का आदेश
राहुल गांधी के दिए गए अमर्यादित बयान को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट में कंप्लेन केस दर्ज किया गया है. इसी कंप्लेंन केस मामले की सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी कुमार विपुल की अदालत में हुई. अदालत ने 22 फरवरी को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया है. अदालत ने पहले 18 जनवरी को उपस्थित होने का समन जारी किया था, लेकिन राहुल गांधी के पुराने पते पर समन जाने के कारण समन की कॉपी नहीं मिल पाई थी.

राहुल गांधी ने उलगुलान महारैली में दिया था विवादित बयान
शिकायतकर्ता ने बताया कि बीते 23 मार्च 2019 को रांची के मोरहाबादी मैदान में कांग्रेस पार्टी ने उलगुलान महारैली का आयोजन किया था. जिसमें राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा था कि देश का चौकीदार चोर है.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का दूसरा दिन, देश-विदेश के डेलीगेट्स ने रखे विचार

मानहानि का दावा
शिकायतकर्ता ने कहा कि राहुल गांधी के इस बयान से देश के तमाम मोदी परिवार और मुझे काफी पीड़ा हुई है. इस संबंध में शिकायत कर्ता ने लीगल नोटिस भेजकर माफी मांगने को कहा गया था, लेकिन ऐसा राहुल गांधी ने नहीं किया. जिसको लेकर शिकायतकर्ता ने राहुल गांधी के खिलाफ 20 हजार करोड़ रुपए का मानहानि का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details