रांची:दुमका और बेरमो उपचुनाव में इस बार सोशल मीडिया और वर्चुअल रैली ही प्रचार-प्रसार का प्रमुख माध्यम होगा. हालांकि राष्ट्रीय स्तर के नेता भी चुनाव प्रचार के लिए झारखंड दौरे पर आ सकते हैं. उम्मीद है कि उपचुनाव में दोनों सीटों के प्रत्याशियों की जीत के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राहुल गांधी भी प्रचार में हिस्सा ले सकते हैं.
कोविड-19 गाइडलाइन के तहत चुनाव में राजनीतिक दलों को प्रचार प्रसार करना है. ऐसे में झारखंड के दुमका और बेरमो विधानसभा के उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. ऐसे में सत्ताधारी दल कांग्रेस का मानना है कि आईटी सेल को मजबूत करते हुए चुनावी कैंपेन को मजबूती प्रदान करना है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि पहले की तरह चुनाव में जनसभाएं नहीं होगी. लेकिन प्रयास किया जाएगा कि प्रत्येक मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाई जा सके. इसके लिए वर्चुअल मीटिंग और वर्चुअल रैली समेत सोशल मीडिया का सहारा लिया जाएगा.