रांचीःझारखंड के पूर्व मुख्यमंंत्री रघुवर दास का हेमंत सोरेन की सरकार पर हमला जारी है. रांची स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पीसी कर रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी है. रघुवर दास ने हेमंत सोरेन की सरकार को अपरिपक्व बताया और कहा कि बबुआ मुख्यमंत्री के भरोसे राज्य का कामकाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- अबुआ राज में बबुआ मुख्यमंत्री: सीएम हेमंत पर रघुवर दास का तीखा हमला
धर्मांतरण के मुद्दे पर सीएम पर हमला:रघुवर दास ने कहा कि राज्य में पिछले 2 साल में बड़े पैमाने पर विदेशी शक्तियों के द्वारा धर्मांतरण हुआ है. भोले-भाले गरीब आदिवासियों को बहला फुसलाकर और लोभ देकर धर्मांतरण का खेल हो रहा है. यही स्थिति रही तो सरना का नाम लेने वाले आदिवासी राज्य में नहीं रहेंगे.
जो बाप का नहीं, राज्य का क्या होगा:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए रघुवर दास ने कहा कि जो बेटा अपने बाप का नहीं हुआ. वह राज्य की जनता का क्या होगा? झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन की बात को नहीं मानने वाले हेमंत सोरेन क्या जनता की बात मानेंगे? रघुवर दास ने कहा कि मुख्यमंत्री के बर्ताव से झामुमो विधायक नाराज हैं और कुछ लोग पार्टी के अंदर चाटुकारिता कर अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं.
राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर: रघुवर दास ने कहा कि कोई भी काम चाहे वो सड़क का हो या कोई बड़ा काम वगैर सीएमओ का नहीं होता. सरकार में बिचौलिया हावी है और सिंडीकेट का राज है. इस सरकार को हेमंत सोरेन नहीं बल्कि सिंडिकेट और माफिया चला रही है जिसके कारण राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. योजना स्वीकृति में कमीशन, टेंडर में कमीशन,आवंटन में कमीशन, कमीशन पर कमीशन का खेल चल रहा है. मुख्यमंत्री को सीधा कमीशन चाहिए. राज्य सरकार दावा करती है की लंबित काम 8 मिनट में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हो गया. लेकिन सरकार को यह भी बताना चाहिए कि 8 माह से लंबित काम को सरकार क्यों नहीं पूरा कर पाई थी.
इमर्जिंग झारखंड पर निशाना:रघुवर दास ने कि राइजिंग झारखंड की आलोचना करनेवाले लोग आज इमर्जिंग झारखंड के जरिए एक भी निवेश नहीं करा पाये हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की दौर लगा चुके बबुआ मुख्यमंत्री क्यों नहीं निवेशक ला पाये.अपनी सरकार में हुए कार्यो की सराहना करते हुए रघुवर दास ने कहा कि कपड़ा मील में यहां के हजारों बच्चियों को रोजगार मिला था उसे पहले बंद कर दिया गया फिर उसी को नियुक्ति पत्र देकर सरकार ने वाहवाही लूटने का काम कर रही है. जो फ्रॉड नहीं तो और क्या है.राज्य सरकार फ्रॉड करने का काम कर रही है.
चुचू का मुरब्बा है कांग्रेस:कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुचू का मुरब्बा है. 2 वर्ष से राज्य में असुरी शक्ति काम कर रही है. यहां से बड़े पैमाने पर बच्चियों को विदेशों में भेजा जा रहा है. जहां उनका मानसिक और शारीरिक शोषण होता है. रघुवर दास ने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्री अपरिपक्व हैं. जिससे सरकार की किरकिरी हो रही है. उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट के द्वारा हाल के दिनों में लगातार की जा रही टिप्पणी की चर्चा करते हुए कहा कि इस सरकार को शर्म नहीं आ रही है. हमारी सरकार ने स्थानीय लोगों के लिए कई भाषाओं को मान्यता दी थी. एक लाख से अधिक नियुक्ति भी हुई थी हेमंत सरकार ने यहां के युवाओं को 5 लाख नौकरी नहीं देने पर राजनीति से संन्यास लेने का वादा किया था. नौकरी की बात तो दूर सरकार पूर्व में दिये गए नौकरी को भी छिनने का काम कर रही है. यह सरकार पूरी तरह कंफ्यूज्ड है.