झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लालू यादव से मिलने पहुंचे रघुवंश प्रसाद सिंह और शिवानंद तिवारी, विशेष अनुमति पर भोला यादव भी मिले - झारखंड समाचार

रांची के रिम्स में इलाज करा रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी और रघुवंश प्रसाद सिंह लालू यादव से मिलने पहुंचे.

मुलाकात के लिए जाते शिवानंद तिवारी और रघुवंश प्रसाद

By

Published : Jul 20, 2019, 1:31 PM IST

रांची: शनिवार का दिन लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है. बिहार झारखंड के राजनीति के सूरमा और उनके शुभचिंतक उनसे मिलने आते रहते हैं. आज भी आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी और रघुवंश प्रसाद सिंह लालू यादव से मिलने पहुंचे.

देखें पूरी खबर

बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव रिम्स में इलाज करा रहे हैं. थोड़ी देर बाद उनके छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी लालू यादव से मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें-22 जुलाई से विधानसभा का मॉनसून सेशन, सुखाड़-मॉब लिंचिंग को लेकर सरकार को घेरने के मूड में विपक्ष

वहीं विशेष अनुमति पर आरजेडी विधायक भोला यादव ने भी लालू यादव से मुलाकात की है. लालू यादव से मुलाकात करने के बाद राजद विधायक भोला यादव ने भाजपा पर टॉर्चर का आरोप लगाया. आगे उन्होंने कहा कि जनता से मुलाकात करते रहने से ही लालू यादव स्वस्थ रह सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details