झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर रघुवर दास ने दी श्रद्धांजलि, 25 अटल क्लिनिक की शुरुआत - आयुष्मान भारत

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वाजपेयी जी की पहली पुण्यतिथि पर नगर क्षेत्र के वार्ड स्तर पर अटल क्लिनिक की शुरुआत हो रही है. पहले चरण में 25 अटल क्लिनिक खोले जा रहे हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर रघुवर दास ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 16, 2019, 10:43 AM IST

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज 'भारत रत्न' और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी ने झारखंड राज्य की सौगात दी थी. इसके लिए यहां के लोग उनके सदा आभारी हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अटल बिहारी वाजपेयी जी की पहली पुण्यतिथि पर नगर क्षेत्र के वार्ड स्तर पर अटल क्लिनिक की शुरुआत हो रही है. पहले चरण में 25 अटल क्लिनिक खोले जा रहे हैं. 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती तक 100 मोहल्ले में क्लिनिक खोलने का लक्ष्य है. इससे शहरी क्षेत्र के गरीब लोगों को अपने मोहल्ले में ही प्राथमिक इलाज की सुविधा मिल सकेगी.

गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर ही आयुष्मान भारत का लाभ लेने के लिए गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान पूरे राज्य में शुरू हो रहा है. बिना कोई शुल्क दिए, प्रज्ञा केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र में अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं. इस अभियान के तहत 25 सितंबर 2019 तक 2 करोड़ 45 लाख लोगों का कार्ड बनाने का लक्ष्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details