झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर रघुवर दास ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन, कहा- ऐसे महान व्यक्तित्व का कभी-कभी जन्म होता है - Atal Bihari Vajpayee birth anniversary

आज पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती है. सूबे के मौजूदा कार्यकारी सीएम रघुवर दास ने बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में अटल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए.

raghubar das pay tribute to atal bihari vajpayee ji in ranchi
रघुवर दास ने अटल जी को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

By

Published : Dec 25, 2019, 2:51 PM IST

रांची: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर बुधवार को सूबे के बीजेपी के हेड क्वार्टर में कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जो मार्ग दिखाया है, उस पर बीजेपी हमेशा चलती रहेगी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि भारत देश में कई महापुरुषों ने जन्म लिया, लेकिन अटल जी जैसे महान पुरुष का कभी-कभी जन्म होता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी परिवार और झारखंडवासियों की ओर से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन भी है, क्योंकि अटल जी राज्य के जन्मदाता हैं. कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जब-जब राज्य में बीजेपी की सरकार रही तब तब अटल जी के सपनों के झारखंड बनाने में पार्टी की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी गई. आगे भी बीजेपी उनके दिखाए गए मार्ग पर चलेगी.

ये भी पढ़ें-95वीं अटल जयंती: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और अमित शाह ने दी अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि

कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अटल जी का मानना था कि सत्ता हमारे लिए एक मार्ग है मंजिल नहीं. तब तक चलते रहना है जब तक समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान नहीं आ जाती. उसी रास्ते पर पूरे देश में बीजेपी चल रही है. बीजेपी सत्ता की राजनीति नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र की राजनीति करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details