रांची: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर बुधवार को सूबे के बीजेपी के हेड क्वार्टर में कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जो मार्ग दिखाया है, उस पर बीजेपी हमेशा चलती रहेगी.
उन्होंने कहा कि भारत देश में कई महापुरुषों ने जन्म लिया, लेकिन अटल जी जैसे महान पुरुष का कभी-कभी जन्म होता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी परिवार और झारखंडवासियों की ओर से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन भी है, क्योंकि अटल जी राज्य के जन्मदाता हैं. कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जब-जब राज्य में बीजेपी की सरकार रही तब तब अटल जी के सपनों के झारखंड बनाने में पार्टी की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी गई. आगे भी बीजेपी उनके दिखाए गए मार्ग पर चलेगी.