झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: तारा मंडल देखकर रोमांचित हुए सीएम रघुवर दास - CM Raghubar Das

शुक्रवार को सीएम रघुवर दास ने राजधानी स्थित वराहमिहिर तारामंडल का उद्घाटन किया. इस दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया.

तारा मंडल देखकर रोमांचित हुए सीएम रघुवर दास

By

Published : Oct 4, 2019, 1:22 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास की ओर से रांची के चिरौंदी स्थित साइंस सेंटर में बने वराहमिहिर तारामंडल का उद्घाटन किया गया. इस सेंटर में 1 करोड़ 80 लाख रुपये से बनने वाले इनोवेशन हब का भी शिलान्यास किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लगभग 80 करोड़ की लागत से नामकुम स्थित झारखंड टेक्निकल विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का ऑनलाइन शिलान्यास भी किया.

वीडियो में देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि 2 फरवरी 2014 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चिरौंदी में तारामंडल का शिलान्यास किया था. लगभग 1 एकड़ भू-भाग में फैले तारामंडल का निर्माण भारत सरकार की एजेंसी द्वारा किया गया है. 26 करोड़ रुपये इसके निर्माण में खर्च हुए हैं. केंद्र सरकार के नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम की इकाई डिजाइन क्रिएटिव म्यूजियम द्वारा इसे तैयार किया गया है. इस तारामंडल में बच्चों को खगोलीय शिक्षा के साथ-साथ यहां कंप्यूटराइज्ड इफेक्ट में लाइव सेटेलाइट का नजारा भी दिखाया जाएगा.

इसके साथ ही बच्चे एस्ट्रोनॉमी से संबंधित दिखाई जानकारी हासिल कर पाएंगे. इस तारा मंडल में ब्रह्मांड में 8 हजार 600 तारे दिखेंगे. एक साथ 155 लोग बैठकर तारामंडल का नजारा देख सकेंगे. इस सेंटर में 1 करोड़ 80 लाख रुपए से बनने वाले इनोवेशन भवन का भी शिलान्यास किया गया. वहीं, लगभग 80 करोड़ की लागत से नामकुम स्थित झारखंड टेक्निकल विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया गया.

ये भी पढ़ें-बोकारोः आज शाम ईटीवी भारत पर होगा रास डांडिया का लाइव प्रसारण, शाम 7 बजे से कार्यक्रम शुरू

इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार विज्ञान का प्रचार प्रसार और शिक्षाविद छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने को लेकर अभियंत्रण और डिप्लोमा टॉपर्स को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा करती है. वहीं, मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि देवघर और दुमका में भी जल्द तारामंडल का निर्माण होगा और इसी सरकार द्वारा उद्घाटन भी किया जाएगा.

50 रुपये प्रति टिकट एंट्री
तारामंडल दिन के 11 बजे से चलेगा. अलग-अलग 4 आइटम दिखाए जाएंगे. स्कूल या कॉलेज समूह से आने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष छूट देने पर विभाग विचार कर रहा है. यह शो 30 मिनट का होगा. प्रति व्यक्ति 50 रुपए एंट्री फीस रखी गई है. हालांकि उद्घाटन के दिन तारामंडल में आम लोगों के लिए एंट्री को फ्री कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details