रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास की ओर से रांची के चिरौंदी स्थित साइंस सेंटर में बने वराहमिहिर तारामंडल का उद्घाटन किया गया. इस सेंटर में 1 करोड़ 80 लाख रुपये से बनने वाले इनोवेशन हब का भी शिलान्यास किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लगभग 80 करोड़ की लागत से नामकुम स्थित झारखंड टेक्निकल विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का ऑनलाइन शिलान्यास भी किया.
गौरतलब है कि 2 फरवरी 2014 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चिरौंदी में तारामंडल का शिलान्यास किया था. लगभग 1 एकड़ भू-भाग में फैले तारामंडल का निर्माण भारत सरकार की एजेंसी द्वारा किया गया है. 26 करोड़ रुपये इसके निर्माण में खर्च हुए हैं. केंद्र सरकार के नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम की इकाई डिजाइन क्रिएटिव म्यूजियम द्वारा इसे तैयार किया गया है. इस तारामंडल में बच्चों को खगोलीय शिक्षा के साथ-साथ यहां कंप्यूटराइज्ड इफेक्ट में लाइव सेटेलाइट का नजारा भी दिखाया जाएगा.
इसके साथ ही बच्चे एस्ट्रोनॉमी से संबंधित दिखाई जानकारी हासिल कर पाएंगे. इस तारा मंडल में ब्रह्मांड में 8 हजार 600 तारे दिखेंगे. एक साथ 155 लोग बैठकर तारामंडल का नजारा देख सकेंगे. इस सेंटर में 1 करोड़ 80 लाख रुपए से बनने वाले इनोवेशन भवन का भी शिलान्यास किया गया. वहीं, लगभग 80 करोड़ की लागत से नामकुम स्थित झारखंड टेक्निकल विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया गया.