रांची: रविवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल और रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने अनगड़ा प्रखंड के नावागढ़ पंचायत में ग्रामीणों के साथ श्रम दान किया. दोनों अधिकारियों ने ओबर ग्राम के बोरा बांध में ट्रेंच-कम-बंड के लिए श्रमदान किया. इस दौरान अधिकारियों ने नावागढ़ पंचायत के ओबर ग्राम में लगाए गए 25 केवीए के 4 नए ट्रांसफार्मर के बाबत ग्रामीणों से बात भी की.
रांची: सीएम रघुवर दास के प्रधान सचिव और रांची के डीसी हाथों में कुदाल लेकर पहुंचे किसानों के बीच - Ranchi News
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल और रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने रविवार को मनरेगा के तहत आम बागवानी के लिए पौधे लगाए गए. इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 50 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया.
अनगड़ा में सीएम रघुवर दास के प्रधान सचिव और रांची उपायुक्त ने चलाई कुदाल
दोनों अधिकारियों ने मनरेगा के तहत आम बागवानी के लिए पौधे लगाए गए. इसके साथ ही लघु सिंचाई द्वारा जैविक खेती के लिए 500 मीटर पाइपलाइन का निर्माण कार्य शुरू किया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 50 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया.
इसके साथ ही जेएसएलपीएस और जोहार परियोजना के तहत बतख और बकरी का वितरण किया गया. कृषि विभाग के ओर से उरद और मक्का के बीज भी बांटे गए. वीं, गव्य विकास के तहत 9 किसानों को गाय के लिए स्वीकृति पत्र भी दिया गया.