रांची: झारखंड के सभी थानों को सीसीटीएनएस परियोजना से जोड़ने के लिए पुलिस मुख्यालय लगातार काम कर रहा है. पुलिस मुख्यालय ने राज्य पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर पर काम करने वाले आउटसोर्सिंग कर्मियों को हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इस प्रक्रिया के तहत पहले चरण में झारखंड के 80 थानों में रेडियो ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.
CCTNS के लिए थानों में तैनात किए जा रहे हैं रेडियो ऑपरेटर, अब आउटसोर्सकर्मियों से नहीं कराया जाएगा काम - रांची सीसीटीएनएस परियोजना न्यूज
झारखंड के 494 थानों में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (CCTNS) परियोजना से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए थानों में रेडियो ऑपरेटर तैनात किए जा रहे हैं. यह प्रक्रिया जल्द पूरी होगी. इससे पहले CCTNS का काम आउटसोर्सकर्मियों से लिया जा रहा था.
ये भी पढ़े-जमशेदपुरः विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की बैठक, निकाय पदाधिकारियों को दिए निर्देश
494 थानों को सीसीटीएनएस से जोड़ा
झारखंड के 494 थानों को सीसीटीएनएस परियोजना से जोड़ा जा रहा है. केंद्र की सीसीटीएनएस योजना सही से काम करे, इसके लिए इन थानों में रेडियो ऑपरेटर की तैनाती की जाएगी. वर्तमान में सीसीटीएनएस का काम बाहरी स्रोतों से लिया जा रहा था लेकिन अब पुलिस मुख्यालय ने फैसला किया है कि सभी बाहरी स्रोतों को चरणबद्ध तरीके से बाहर कर, पूरा काम विभागीय रेडियो ऑपरेटर और पुलिस के वायरलेस विभाग के कर्मियों के सहयोग से किया जाएगा.