झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रेडियो खांची को जिम्मेदारी, 'मिशन कोरोना और वैक्सीनेशन' से लोगों को करेगा जागरूक

रांची का रेडियो खांची कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक करेगा. रांची विश्वविद्यालय की सामुदायिक रेडियो स्टेशन को यूनिसेफ और कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन नई दिल्ली की ओर से एक नया स्पॉन्सर्ड प्रोजेक्ट मिला है.

Radio Khanchi will be aware about corona and vaccination in Ranchi
रेडियो खांची

By

Published : May 23, 2021, 7:31 PM IST

रांचीः रेडियो खांची 90.4 एफएम, रांची विश्वविद्यालय का सामुदायिक रेडियो स्टेशन अब "मिशन कोरोना और वैक्सीनेशन" के तहत कार्यक्रम करेगा. इसको लेकर वो कार्यक्रम बनाकर लोगों को जागरूक करेंगे. रेडियो खांची को यूनिसेफ और कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन नई दिल्ली की ओर से एक नया स्पॉन्सर्ड प्रोजेक्ट मिला है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना मरीज के परिजनों के लिए मुसीबत बना लॉकडाउन, शाम होते ही परिजनों को नहीं मिल पाता खाना


यह प्रोजेक्ट 6 महीने के लिए दिया गया है, जो 1 जून से प्रारंभ होकर नवंबर के अंतिम सप्ताह तक चलेगा. इस प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट को प्राप्त करने के लिए रांची विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कामनी कुमार ने प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि रेडियो खांची ने कम समय में ही ना सिर्फ झारखंड बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रहा है. यह तभी संभव है, जब यह रेडियो छात्र हित और समाज हित के कार्यक्रमों का निर्माण और प्रसारण कर रहा है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के मंत्रालय, यूनिसेफ, यूनेस्को और भी सामाजिक संस्थाओं जैसे सिमका, स्मार्ट की ओर से जिस प्रकार से रेडियो खांची को दायित्व दिया जा रहा है. वह हर्ष का विषय है.

ऑनलाइन पठन-पाठन में मददगार
उन्होंने यह भी बताया रेडियो खांची पर शिक्षकों की ओर से यूजी और पीजी सिलेबस पर आधारित लेक्चर अपलोड किया जा रहा है. जिससे विद्यार्थी रेडियो खांची के यूट्यूब चैनल पर भी किसी वक्त सुन सकते हैं. प्रोजेक्ट को प्राप्त करने के लिए रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे, कुलसचिव डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता, डायरेक्टर यूजीसी एचआरडीसी डॉ. ज्योति कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉक्टर राजकुमार शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशीष झा, उप कुलसचिव डॉक्टर प्रीतम कुमार, सीसीडीसी डॉ राजेश कुमार, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉक्टर बृजेश कुमार, सीवीएस डॉ. स्मृति सिंह, उपसचिव डॉक्टर अजय लकरा, सहायक कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह ने रेडियो खांची की टीम को बधाई दी है.

किया जाएगा लोगों को जागरूक
इस प्रोजेक्ट के स्वरूप के बारे में रेडियो खांची के निदेशक डॉ. आनंद कुमार ठाकुर ने बताया कि पिछले साल भी यूनिसेफ का मिशन कोरोना प्रोजेक्ट को रेडियो खांची ने शानदार तरीके से संपन्न किया था. जिसके कारण यूनिसेफ अपने प्रोजेक्ट में रांची विश्वविद्यालय के इस सामुदायिक रेडियो स्टेशन को वरीयता देता है. इसके तहत समुदाय को कोविड-19 के दरमियान जो सावधानी के उपाय हैं तथा वैक्सीन लगाने का जो मुहिम है. उस पर समाज के सभी तबके से बात करके आधे-आधे घंटे का 10 कार्यक्रम का निर्माण करना है.

इसके तहत सरकार के कार्यक्रमों को समाज से जोड़ना है और समाज के समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना. साथ ही लोगों से फोन से बात करना, केस स्टडी करना, नैरोकास्टिंग से लोगों तक संपर्क करना, उनके सवाल जवाब का विशेषज्ञों का उत्तर उपलब्ध कराना इस प्रोजेक्ट का मुख्य आधार है.

इसे भी पढ़ें- 80 हजार MDM रसोइया, सहायिकाओं को सीएम का तोहफा, 500 रुपये बढ़ा मानदेय


वर्तमान में भी चल रहे हैं जागरुकता कार्यक्रम
उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में योग एप्रेसिएशन प्रोजेक्ट, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं कैरियर काउंसलिंग फॉर यूथ, सिमका, नई दिल्ली का प्रोजेक्ट चल रहा है. रेडियो खांची 90.4FM की टीम अथक मेहनत करके अच्छी सटीक और सही जानकारी लोगों तक पहुंचा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details