रांची पहुंची राबड़ी देवी, रिम्स में लालू यादव से करेंगी मुलाकात - lalu yadav wife rabri devi
10:00 January 27
लालू-राबड़ी मुलाकात
रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव से मिलने उनकी पत्नी राबड़ी देवी रांची पहुंची हैं. एयरपोर्ट से सीधे वो होटल रेडिशन ब्लू गईं. इसके बाद वो रिम्स जाएंगी, जहां वो लालू यादव से मुलाकात करेंगी. यह पहला मौका है जब चारा घोटाला मामले में जेल में बंद होने के बाद राबड़ी देवी रांची आई हैं.
राबड़ी देवी सुबह 11 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंची, जहां आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. लालू यादव रांची के रिम्स अस्पताल में चिकित्साधीन हैं. यहीं पर राबड़ी देवी उनसे मुलाकात करेंगी.
ये भी पढ़ें: पद्मश्री से नवाजे जाएंगे मधु मंसूरी, ईटीवी भारत से की खास बातचीत
मुलाकात के बाद पटना लौटेंगी राबड़ी
बता दें कि राबड़ी देवी ने हाल ही में अपनी आंखों का ऑपरेशन कराया है तब से वे दिल्ली में ही थीं. रांची में लालू यादव से मुलाकात करने के बाद राबड़ी देवी पटना लौट जाएंगी. वैसे तो हर शनिकार को कई न कोई लालू यादव से अवश्य मिलने जाता है. तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती सहित परिवार के लगभग सभी सदस्य लालू यादव से मिल चुके हैं, लेकिन ये पहली बार होगा कि राबड़ी देवी अपने पति से मिलेंगी. उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मुलाकात करेंगी.