रांची: झारखंड में कोरोना के संदिग्धों की सैंपल जांच का आंकड़ा 01 करोड़ 60 लाख से भी ऊपर है जिसमें सबसे ज्यादा 80 लाख से अधिक जांच अकेले RAT यानि रैपिड एंटीजेन टेस्ट हुई है. ऐसे में सवाल उठया जा रहा है कि क्या RAT की रिपोर्ट वाकई में सही है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों में RAT की रिपोर्ट में जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जब उनका RT PCR टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई.
RAT को लेकर सवाल किया जा रहा है कि क्या जिस किट से कोरोना जांच वर्तमान में की जा रही है उसकी पॉजीटिव रिपोर्ट वास्तव में गड़बड़ी है या कोई फिर ऐसा स्टेन है जिसे RAT तो पकड़ ले रहा है लेकिन RT PCR में नेगेटिव आ रहा है. तमाम तरह के सवाल इसलिए लोगों के मन मे उठ रहे हैं क्योंकि रांची के सिविल सर्जन ने ही RAT की रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं. रांची के सिविल सर्जन ने कहा कि पूरे मामले की जांच स्वास्थ्य मुख्यालय को करना चाहिए.
राज्य में 25 अक्टूबर तक हुई जांच में 80 लाख 20 हजार टेस्ट RAT से
राज्य में 25 अक्टूबर तक 01 करोड़ 57 लाख 18 हजार 919 कोरोना संदिग्धों की सैंपल की जांच हुई है. जिसमें 80 लाख 20 हजार 710 टेस्ट RAT से हुई है. तो वहीं, 18 लाख 62 हजार 562 ट्रू नेट से और 58 लाख 35 हजार 647 जांच RT PCR से हुई है. आंकड़ों में साफ है कि सबसे ज्यादा टेस्ट RAT से ही हुई है और अब उसी की रिपोर्ट पर अविश्वास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:RAT किट की गुणवत्ता की जांच करेगा रिम्स, रांची से सीएस ने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पर उठाए थे सवाल