रांची: भगवान बिरसा मुंडा की धरती से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कृषि मानधन योजना, खुदरा व्यापारियों को पेंशन की योजना जैसी कई योजनाओं का शुभारंभ कर देश की जनता को सौगात दिया गया. किसान मानधन योजना के तहत किसानों को पेंशन की राशि, तो वहीं खुदरा व्यापारियों के लिए भी बीमा के तहत पेंशन की राशि देने को लेकर योजना का शुभारंभ पीएम ने किया.
खुदरा व्यापारियों के लिए लाभकारी
छोटे व्यापारियों की माने तो यह योजना उनके लिए काफी फायदेमंद होने जा रहा है. क्योंकि छोटे व्यापारी अपना दुकान चलाकर किसी तरह गुजर बसर कर लेते हैं. लेकिन बचत के तौर पर पैसे सेविंग नहीं कर पाते. ऐसे में खुदरा व्यापारियों के लिए जो योजना का शुभारंभ किया गया है ये खुदरा व्यापारियों के लिए काफी लाभकारी होगा.