झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: 30 अक्टूबर को विधानसभा मैदान में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली, कई बड़े कांग्रेसी नेता होंगे शामिल - Meeting held in congress office

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी भी एक्टिव हो चुकी है. पार्टी अपने तमाम विंग को मजबूत करने में जुटी है. 30 अक्टूबर को विधानसभा मैदान में कांग्रेस की तरफ से जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में कांग्रेस पार्टी के कई वरीय नेता मौजूद रहेंगे. इस रैली को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की बैठक

By

Published : Oct 18, 2019, 8:29 PM IST

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव का सुगबुगाहट शुरू होते ही तमाम राजनीतिक पार्टियां रेस हैं. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव को जीतने के लिए तमाम तरह की रणनीति तैयार कर रही है. वहीं, कांग्रेस भी पीछे नहीं है. पार्टी लगातार कार्यकर्ताओं को गोलबंद कर रही है. इसी कड़ी में झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह की मौजूदगी में एक विशेष बैठक कर 30 अक्टूबर को विधानसभा मैदान में जन आक्रोश रैली आयोजित करने को लेकर रणनीति बनाई गई. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत कई नेता मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

इस दौरान प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने तमाम नेताओं को इस रैली के संबंध में विशेष रूप से जानकारी दी और उनसे उनका राय भी मांगी ताकि रैली को सफल बनाया जा सके. वहीं, विभिन्न प्रकोष्ठ के नेताओं को टास्क भी दिए गए. मौके पर आरपीएन सिंह ने कहा कि इस सरकार से जनता ऊब चुकी है अब समय बदलाव का है.

ये भी देखें - उग्रवादी हिंसा में मारे गए 150 लोगों के आश्रितों को मिली सरकारी नौकरी, CM ने दिए नियुक्ति पत्र

इस बैठक में प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत पार्टी से जुड़े कई नेता और कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न जिला अध्यक्ष और प्रखंड स्तर से जुड़े प्रतिनिधि भी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details