रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव का सुगबुगाहट शुरू होते ही तमाम राजनीतिक पार्टियां रेस हैं. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव को जीतने के लिए तमाम तरह की रणनीति तैयार कर रही है. वहीं, कांग्रेस भी पीछे नहीं है. पार्टी लगातार कार्यकर्ताओं को गोलबंद कर रही है. इसी कड़ी में झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह की मौजूदगी में एक विशेष बैठक कर 30 अक्टूबर को विधानसभा मैदान में जन आक्रोश रैली आयोजित करने को लेकर रणनीति बनाई गई. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत कई नेता मौजूद रहे.
इस दौरान प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने तमाम नेताओं को इस रैली के संबंध में विशेष रूप से जानकारी दी और उनसे उनका राय भी मांगी ताकि रैली को सफल बनाया जा सके. वहीं, विभिन्न प्रकोष्ठ के नेताओं को टास्क भी दिए गए. मौके पर आरपीएन सिंह ने कहा कि इस सरकार से जनता ऊब चुकी है अब समय बदलाव का है.