झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव हुआ दिलचस्प, जेल में बंद नेता लड़ रहे चुनाव, क्या है लोगों की राय - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

विधानसभा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होने जा रहा है. चुनाव को लेकर नेताओं के पाला बदलने का दौर जारी है. इसके अलावा सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं ऐसे में आम लोगों ने भी अपनी राय दी है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 19, 2019, 5:07 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होने जा रहा है. एक तरफ जहां दल-बदल का दौर लगातार जारी है. तो जेल में बंद कई ऐसे नेता हैं जो इस चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने रांची के आम लोगों से राय जानने की कोशिश की.

देखें पूरी खबर

चुनावी मैदान में जोर आजमाइश
झारखंड विधानसभा चुनाव का मंच पूरी तरह तैयार हो चुका है. इस चुनावी मैदान में जोर आजमाइश को लेकर तमाम नेता एक दूसरे के साथ दो-दो हाथ करने को तैयार हैं. एक दल से दूसरे दल में आए नेताओं के अलावे इस चुनावी समर में ऐसे कई नेता हैं जो जेल में बंद हैं और चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. एक तरफ जहां कुंदन पाहन जैसे पूर्व नक्सली तमाड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के नॉमिनेशन फाइल कर दिया है. तो वहीं इस सीट पर राजा पीटर भी जेल से ही चुनाव लड़ रहे है. पूर्व मंत्री रह चुके बंधु तिर्की भी जेल में रहकर ही चुनाव लड़ने की चक्रव्यूह में अपने आप को तैयार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 2 डीएसपी, एक इंस्पेक्टर सहित 18 सब इंस्पेक्टरों का तबादला

जेल से चुनाव लड़ना गलत परंपरा
इसके अलवा ऐसे और भी कई नेता हैं जिन पर कई मुकदमे हैं और वह चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने ऐसे ही नेताओं के बारे में और उनके भविष्य के बारे में जानने की कोशिश की. रांची के कई जगहों पर हमारी टीम ने लोगों से बातचीत की और आम मतदाताओं की राय भी जानने की कोशिश की. इस दौरान मतदाताओं की अलग-अलग राय है. किसी ने कहा कि अपने ऊपर लगे आरोप को गलत साबित करने का यह अच्छा मौका है. तो किसी ने कहा है कि जेल में रहकर चुनाव लड़ना एक गलत परंपरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details