झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आमलोग कर रहे लॉकडाउन का उल्लंघन, सड़क पर खुद उतरे एसएसपी - कोरोना मरीज झारखंड

कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. मामले की गंभीरता को समझते हुए रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता खुद सड़क पर उतरे और लोगों को समझाया.

Coronavirus Update jharkhand, Coronavirus in Jharkhand, corona in jharkhand, Corona patient in jharkhand, SSP Anish Gupta, एसएसपी अनीश गुप्ता, झारखंड में कोरोना, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना मरीज झारखंड
मॉनिटरिंग करते सीनियर एसपी अनीश गुप्ता

By

Published : Apr 12, 2020, 8:18 PM IST

रांची: राजधानी रांची में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. पुलिस के लाख समझाने के बावजूद छोटी-छोटी वजहों से आम लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. मामले की गंभीरता को समझते हुए रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता खुद सड़क पर उतरे और लोगों को समझाया कि वह अपने घरों में ही रहें और लॉकडाउन का पालन करें. इस दौरान कई लोगों पर कार्रवाई भी की गई.

देखें पूरी खबर

लगातार कार्रवाई
रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता को यह जानकारी लगातार मिल रही थी कि लोग लॉकडाउन की नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके बाद वे खुद अपनी क्यूआरटी टीम के साथ शहर का भ्रमण करने निकल गए. इस दौरान कई लोग बेवजह घूमते हुए पकड़े गए. जिनका पुलिस ने फाइन काटा. ईटीवी भारत से बात करते हुए रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन आम लोगों की सुरक्षा के लिए ही किया गया है, ताकि वे कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें. लेकिन कुछ लोग बेवजह इसका उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट: अफवाह के कारण पुलिस घंटों रही हलकान, 5 लड़कों को पकड़ जांच के लिए भेजा



हिंदपीढ़ी में हो रहा लॉकडाउन का उलंघन, एफआईआर दर्ज
सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि हिंदपीढ़ी इलाके में कई मामले सामने आए थे, जिस पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पूरे हिंदपीढ़ी इलाके की ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जा रही है. हिंदपीढ़ी के गुरुनानक स्कूल में कंट्रोल रूम बनाया गया है और वहां पर अधिकारी तैनात हैं, जो लगातार हिंदपीढ़ी के मामलों की मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details