रांची: राजधानी रांची में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. पुलिस के लाख समझाने के बावजूद छोटी-छोटी वजहों से आम लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. मामले की गंभीरता को समझते हुए रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता खुद सड़क पर उतरे और लोगों को समझाया कि वह अपने घरों में ही रहें और लॉकडाउन का पालन करें. इस दौरान कई लोगों पर कार्रवाई भी की गई.
लगातार कार्रवाई
रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता को यह जानकारी लगातार मिल रही थी कि लोग लॉकडाउन की नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके बाद वे खुद अपनी क्यूआरटी टीम के साथ शहर का भ्रमण करने निकल गए. इस दौरान कई लोग बेवजह घूमते हुए पकड़े गए. जिनका पुलिस ने फाइन काटा. ईटीवी भारत से बात करते हुए रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन आम लोगों की सुरक्षा के लिए ही किया गया है, ताकि वे कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें. लेकिन कुछ लोग बेवजह इसका उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.