रांची: कोरोना वायरस का आतंक दुनिया भर में फैला हुआ है. इस आतंक से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई उपाय किए जा रहे हैं. भारत सरकार ने भी इसे आपदा घोषित किया है तो वहीं, बिहार समेत कई राज्यों में एहतियात के तौर पर स्कूल, कॉलेज, मॉल और विभिन्न पब्लिक प्लेस को बंद कर दिया गया है.
इसी कड़ी में सोमवार को हेमंत सरकार ने भी एक बड़ा फैसला लेते हुए 17 मार्च से 14 अप्रैल तक तमाम शिक्षण संस्थान, सिनेमा, हॉल के अलावे कई पब्लिक प्लेस को बंद रखने का निर्देश दिया है और इस निर्देश का स्वागत राज्य के आम लोग भी कर रहे हैं.
देश-दुनिया के साथ-साथ झारखंड में भी एहतियातन इस वायरस से लड़ने के लिए कई कदम लगातार उठाए जा रहे हैं. सोमवार को हेमंत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के तमाम शिक्षण संस्थानों के अलावा कई पब्लिक प्लेस को बंद रखने का निर्देश जारी किया है. इस निर्देश को राजधानी रांची के युवा आम लोग किस नजरिए से देख रहे हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने कई लोगों से बातचीत की है.