झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना पर सरकार के फैसले से जनता खुश, कहा- जरूरी है सावधानी - हेमंत सरकार

सोमवार को हेमंत सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ा फैसला लेते हुए 17 मार्च से 14 अप्रैल तक तमाम शिक्षण संस्थान, मॉल, सिनेमा हॉल के अलावे कई पब्लिक प्लेस को बंद रखने का निर्देश दिया है. इस निर्देश का स्वागत राज्य के आम लोग भी कर रहे हैं.

Public happy with Hemant government decision on Corona
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 16, 2020, 9:30 PM IST

रांची: कोरोना वायरस का आतंक दुनिया भर में फैला हुआ है. इस आतंक से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई उपाय किए जा रहे हैं. भारत सरकार ने भी इसे आपदा घोषित किया है तो वहीं, बिहार समेत कई राज्यों में एहतियात के तौर पर स्कूल, कॉलेज, मॉल और विभिन्न पब्लिक प्लेस को बंद कर दिया गया है.

देखिए पूरी खबर

इसी कड़ी में सोमवार को हेमंत सरकार ने भी एक बड़ा फैसला लेते हुए 17 मार्च से 14 अप्रैल तक तमाम शिक्षण संस्थान, सिनेमा, हॉल के अलावे कई पब्लिक प्लेस को बंद रखने का निर्देश दिया है और इस निर्देश का स्वागत राज्य के आम लोग भी कर रहे हैं.

देश-दुनिया के साथ-साथ झारखंड में भी एहतियातन इस वायरस से लड़ने के लिए कई कदम लगातार उठाए जा रहे हैं. सोमवार को हेमंत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के तमाम शिक्षण संस्थानों के अलावा कई पब्लिक प्लेस को बंद रखने का निर्देश जारी किया है. इस निर्देश को राजधानी रांची के युवा आम लोग किस नजरिए से देख रहे हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने कई लोगों से बातचीत की है.

तमाम लोगों ने कहा है कि हेमंत सरकार का यह कदम वाकई सराहनीय है. इस वायरस से लड़ने की जरूरत है. सतर्कता और सुरक्षात्मक कदम भी उठाने की जरूरत है और इसी जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य से ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह निर्णय लिया है.

ये भी पढे़ं:रांचीः मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी ने कसा शिकंजा, तत्कालीन निदेशक श्याम किशोर से होगी पूछताछ

बता दें कि लगातार विपक्ष बीजेपी के अलावे कई छात्र संगठनों द्वारा भी हेमंत सरकार से शिक्षण संस्थानों को बंद करने की मांग लगातार हो रही थी. कई बुद्धिजीवियों ने भी हेमंत सरकार को इस दिशा में कदम उठाने की नसीहत दे रहे थे. सोमवार को मुख्यमंत्री के इस फैसले का सभी स्वागत कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details